1 अक्टूबर से होंगे 6 बड़े बदलाव:इनकम टैक्स देने वाले नहीं ले सकेंगे अटल पेंशन योजना का लाभ, कार्ड पेमेंट के लिए टोकनाइजेशन सिस्टम
September 25, 2022
दुनिया आतंक को पालने वाले देशों पर एक्शन ले:UN में जयशंकर बोले- ग्लोबल टेररिस्ट्स को बचाने वाले बयानबाजी करके हकीकत नहीं
September 25, 2022

‘टेक्नो पोवा निओ’ स्मार्टफोन लॉन्च:₹15,499 के 5G मोबाइल में 6000mAh बैटरी; 30 दिन स्टैंडबाय, 8 दिन म्यूजिक प्लेबैक का दावा

टेक्नो मोबाइल कंपनी ने दिवाली से पहले ‘टेक्नो पोवा निओ’ 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। 15,499 रुपए के इस मोबाइल में यूजर को 6GB RAM और 6000mAh की एक्स्ट्राऑर्डिनरी बैटरी लाइफ मिलेगी। कंपनी ने फुल चार्ज में 8 दिन म्यूजिक प्लेबैक और 30 दिन स्टैंडबाय का दावा किया।

मोबाइल की बिक्री 26 सितंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में शुरू होगी। इसमें 13 मेगापिक्सल क्वाड और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा।

30 हजार फोटोज कर सकेंगे स्टोर
15,499 रुपए की कीमत वाला मोबाइल 26 सिंतबर से बिकना शुरू होगा। इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। कंपनी ने दावा किया यूजर्स 30 हजार फोटोज, 2300 म्यूजिक फाइल्स, 300 गेम्स और करीब 200 वीडियोज स्टोर कर सकेंगे।

18W डुअल आईसी फ्लैश चार्ज
मोबाइल के साथ यूजर्स का 18W का डुअल आईसी फ्लैश चार्जर मिलेगा। 10 मिनट चार्ज में 2.4 घंटे कॉलिंग और 20 घंटे म्यूजिक प्लेबैक कर सकेंगे। 18W सिंगल आईसी फास्ट चार्जर के मुकाबले मोबाइल तेजी से चार्ज होगा।

30 दिन स्टैंडबाय का दावा
पावरफुल 6000mAh सुपर बिग बैटरी में कंपनी ने 30 दिन तक स्टैंडबाय का दावा किया है। फुल चार्ज से 8 दिन म्यूजिक प्लेबैक, 64 घंटे कॉलिंग टाइम और 20 घंटे गेमिंग टाइम मिलेगा। हीलियो G80 ऑक्टा कोर गेमिंग प्रोसेसर से स्ट्रॉन्ग कोर और एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी एक्सपीरियंस मिलेगा।

6.8 इंच डॉट-इन-डिस्प्ले
6.8 इंच डॉट-इन-डिस्प्ले से गेम खेलते समय बेटर विजन मिलेगा। 720*1640 HD+ रिजॉल्यूशन, 480 nits ब्राइटनेस है। कंपनी ने बिगर, क्लीयर, ब्राइटर और वाइड डिस्प्ले के साथ स्ट्रॉन्ग कलर कॉन्ट्रास्ट का भी दावा किया। कूलिंग के लिए थर्मल कंडक्टिव मटेरियल यूज किया गया है।

गेम मोड भी मिलेगा
यूजर को नेक्स्ट लेवल गेमिंग एक्सपीरियंस दिलाने के लिए गेम मोड भी दिया गया है। गेम मोड में मोबाइल की अननेसेसरी एप ब्लॉक हो जाएंगी। एंटी डिस्टर्ब सेटिंग से बैकग्राउंड एप्स फंक्शन नहीं करेंगी, जिससे गेमिंग परफॉरमेंस बढ़ेगी।

13MP रियर, 8MP फ्रंट कैमरा
AI टेक्नोलॉजी के साथ टेक्नो पोवा निओ में 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ 4 रियर कैमरे मिलेंगे। 13 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के अलावा 2 मेगापिक्सल डेप्थ कंट्रोल, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और AI लेंस मिलेगा। 8 मेगापिक्सल का डॉट-इन सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

सुपर क्वाड फ्लैश समेत AI ब्यूटी, सुपर नाइट मोड, पोर्ट्रेट मोड, AI डिटेक्शन मिलेगा। मैजिक ब्लू, स्पीड पर्पल और डैजल ब्लैक के 3 कलर ऑप्शन अवेलेबल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES