बॉलीवुड एक्टर गोविंदा अपने खास डांस मूव्स की वजह से आए दिन चार्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर रश्मिका मंदाना के साथ गाने पर ठिरकते नजर आए। दरअसल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना टीवी शो सुपर मॉम्स में ग्रैंड फिनाले में बतौर गेस्ट पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपने फेमस गाने सामी-सामी पर डांस किया। फैंस को गोविंदा और रश्मिका का यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है।
बता दें कि रश्मिका मंदाना आजकल अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म गुडबाय को लेकर सुर्खियों हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता अहम भूमिका में नजर आएंगे। दर्शकों से फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वर्कफंट की बात करें तो एक्ट्रेस पुष्पा 2 और एनिमल में भी दिखेंगी।