हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल कस्बा में एक कंपनी के कर्मचारी को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। बदमाशों ने रात के अंधेरे में बाजरे के खेत में ले जाकर उसे बुरी तरह पीटा और फिर उसकी गाड़ी को आग लगा दी। बावल थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बावल के गांव नांगल शहबाजपुर निवासी रमेश कुमार T.II इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नौकरी करता है। वह ड्यूटी करके रात 12 बजे अपनी गाड़ी लेकर साथी विक्रम सिंह के साथ घर के लिए निकला था। विक्रम को उसने बावल के ओम शांति केन्द्र के पास उतार दिया।
इसके बाद वह अपने गांव की तरफ जा रहा था कि बावल के खाटूश्याम मंदिर के पास पीछे से एक बाइक 3 लड़के आए और उसकी गाड़ी को रूकने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी। करीब 2 किलोमीटर आगे चलकर नांगल शहबाजपुर टी-प्वॉइंट से पहले बाइक सवार तीनों लड़कों ने उसकी गाड़ी को रोक लिया।
गाड़ी रूकते ही एक लड़के ने चाबी छीन ली व दो लड़के उसे जबरदस्ती गाड़ी से नीचे उतारकर घसीटते हुए बाजरे के खेत में ले गए। लड़कों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। एक बदमाश ने गाड़ी की दोनों सीट के बीच में बनवाई हुई छोटी सीट के अंदर रखे 46 हजार रुपए लूट लिए। यह पैसे उसने गाड़ी की बॉडी बनवाने के लिए रखे थे।
इसके बाद बदमाशों ने उसकी गाड़ी को आग लगा दी। रमेश रातभर बेहोशी की हालत में बाजरे के खेत में पड़ा रहा। सुबह किसी ने उसे देखा और संभाला। फिर उसने परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने उसे पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना बावल थाना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।