हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आज जनता दरबार लगेगा। गृह मंत्री सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक PWD रेस्ट हाउस में अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे। गृह मंत्री मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश भी देंगे।
बता दें कि अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को देखते हुए गृह मंत्री ने हर बुधवार को जनता दरबार लगाने का निर्णय लिया है। पिछले शनिवार को लगे जनता दरबार में लापरवाही उजागर होने पर अंबाला सदर थाना में तैनात SI समेत 2 पुलिस कर्मचारियों पर गाज गिरी थी।