अगस्त में बढ़ सकती है रिटेल महंगाई:4 महीनों में पहली बार बढ़कर 6.9% हो सकती है, शाम 05.30 बजे जारी किए जाएंगे आंकड़े
September 12, 2022
PAK में बाढ़ के बावजूद इंसानियत सबसे ऊपर:मंदिर में 300 मुस्लिमों को खाना-ठिकाना, बंटवारे से पहले भी मानवता सबसे ऊपर रही थी
September 12, 2022

जरूरत के हिसाब से रखें क्रेडिट कार्ड:आपको कितने क्रेडिट कार्ड रखने चाहिए, ये आपके खर्च पैटर्न पर करता है निर्भर;

मेरे पास पांच क्रेडिट कार्ड हैं। हर कार्ड खास जरूरत से जुड़ा है। पहला एयर माइल्स कार्ड है जो मुफ्त एयर टिकट जैसे लाभ देता है। दूसरा ई-कॉमर्स शॉपिंग पर कैशबैक, तीसरा नो-कॉस्ट EMI के जरिए शॉपिंग और चौथा पेट्रोल रिवॉर्ड देता है। पांचवा कॉर्पोरेट चार्ज कार्ड है। सारे कार्ड्स के बिल मैं हर माह पूरा चुका देता हूं। लेकिन क्या इतने कार्ड रखना सही है?

बैंकबाजार के सीईओ आदिल शेट्‌टी कहते हैं कि असल में किसी के पास कितने क्रेडिट कार्ड होने चाहिए, इसका कोई पैमाना नहीं है। आप जितने चाहें, उतने क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। इसमें सही या गलत जैसा कोई मामला नहीं है। समझदारी वाली बात ये है कि आप सभी कार्ड्स का इस्तेमाल पूरी जिम्मेदारी से करें। अपनी जरूरतों को समझें। खर्चों का स्पष्ट ब्योरा रखें। यह आंकने की कोशिश करें कि कौन से कार्ड खर्चों के साथ बचत करने में मददगार साबित हो सकते हैं। आम तौर पर क्रेडिट कार्ड्स पर डिस्काउंट, कैशबैक, EMI सुविधा, स्पेशल ऑफर आदि मिलते हैं। इनसे जीवन आसान हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड से जुड़ी चार बातें याद रखें

1. समय पर पूरा बिल चुकाएं
आप किसी कार्ड के पूरे बेनिफिट तभी ले पाएंगे जब हर महीने बिल पूरा चुकाएंगे। यदि ऐसा नहीं हो पा रहा है तो खर्चों पर ब्याज लगेगा। ब्याज के कारण सारे लाभ बेकार साबित हो सकते हैं।

2. एक साथ अप्लाई न करें
कई क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए सारे आवेदन एक साथ न करें। जब भी आप ऐसा आवेदन करते हैं तो बैंक क्रेडिट स्कोर चेक करता है। ऐसी सख्त चेकिंग से हर बार क्रेडिट स्कोर थोड़ा कम होगा।

3. अलग अलग लाभ लें
हर कार्ड का अपना बेनिफिट होता है। देख लें कि उसकी जरूरत आपको है भी या नहीं। यदि आप ज्यादा कार नहीं चलाते हैं तो फ्यूल कार्ड न लें।

4. नियमित इस्तेमाल करें
यदि आपने क्रेडिट कार्ड ले रखा है तो उसका इस्तेमाल करते रहें। कोई भी कार्ड एक साल से ज्यादा समय तक इस्तेमाल न करने पर वह डीएक्टिवेट हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES