हरियाणा के करनाल जिले के असंध पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति ने संदिग्ध हालात में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाने में सुसाइड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतक असंध के वार्ड नम्बर 3 का रहने वाला था। मिली जानकारी के मुताबिक, असंध में रमेश का किसी मिस्त्री के साथ झगड़ा हो गया था।
मिस्त्री की पत्नी ने रमेश पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस को दी थी। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रमेश को हिरासत में ले लिया था, लेकिन रविवार रात को रमेश ने पायजामे का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। रमेश द्वारा थाने के अंदर सुसाइड किए जाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
थाने के बाहर हंगामा करते परिजन।
पुलिस ने पिता को बुलाकर करवाए हस्ताक्षर
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने मृतक के पिता को थाने में बुलाया और सुसाइड की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता के हस्ताक्षर करवाए और शव मोर्चरी हाउस भिजवा दिया।
थाने के बाहर हंगामा
सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी को भी सुसाइड की जानकारी मिली, जिसके बाद काफी संख्या में परिजन थाने पहुंच गए और हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। मृतक की पत्नी ने न्याय की मांग की है।
थाने के बाहर दृश्य।
पुलिस पर लगा रहे गंभीर आरोप
थाने में धरने पर बैठे परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का आरोप लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया है। रमेश की मौत के बाद परिजनों में रोष है।