ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ का आरोप:भारत सरकार ट्विटर में सरकारी एजेंट रखवा रही, मकसद- सेंसेटिव डेटा एक्सेस करना
August 24, 2022
मालदीव के मंत्री पर उस्तरे से हमला:अली सोलिह का गला काटना चाहता था आरोपी, कट्टरपंथी नारेबाजी भी की
August 24, 2022

जियो की 5G सर्विस की तैयारी:कंपनी ने मप्र-छग में 4420 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम खरीदा, जियो के निवेश का हिस्सा दो तिहाई से ज्यादा

मप्र-छग में 5G सर्विस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ओर से की गई स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस जियो ने मप्र-छग में कुल 4420 करोड़ रुपए का 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है। वहीं एयरटेल ने 1532 करोड़ रुपए और वोडाफोन आइडिया ने 542 करोड़ रुपए का 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में लिया है।

मप्र-छग में तीनों प्राइवेट कंपनियों ने कुल 6494 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम खरीदा है। सर्किल में हुए कुल 5G निवेश में जियो के निवेश का हिस्सा दो तिहाई से अधिक है।

700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम से बेहतर इनडोर और आउटडोर कवरेज
जियो के पास अब मप्र-छग में कुल 1210 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम है। मप्र-छग में सिर्फ जियो के पास 700 मेगाहर्ट्ज का स्पेक्ट्रम होने से कंपनी को नई ताकत मिलेगी। अमेरिका और यूरोपीय यूनियन ने इसे 5G सर्विस के लिए प्रीमियम बैंड घोषित किया है। टेलीकॉम सेक्टर के एक्सपर्ट रोहन धमीजा के मुताबिक 700 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम में बेहतर इनडोर और आउटडोर कवरेज मिलता है।

दूसरी तरफ 700 मेगाहर्ट्ज बैंड का टावर करीब 10 किलोमीटर तक कवरेज दे सकता है। इस कारण से टॉवर कम लगाने पड़ते हैं। इसके जरिए ग्रामीण इलाकों को भी जोड़ने में मदद मिलेगी।

मप्र छग में जियो का 5G निवेश दो तिहाई से अधिक
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2021-22 की जारी वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक जियो देश के करीब 1000 शहरों में 5G सर्विस देने की तैयारी कर रही है। जियो ने 5G टेक्नोलॉजी से जुड़ी सर्विस का जमीनी स्तर पर टेस्टिंग भी की है। मप्र छग में जियो का 5G निवेश का हिस्सा सर्किल में हुए पूरे 5G निवेश का दो तिहाई से अधिक है।

जियो की 5G सर्विस के साथ 6G पर भी नजर
वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक जियो की 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारियों के बीच इससे आगे की टेक्नोलॉजी 6G पर भी नजर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 2021-22 की जारी वार्षिक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 6G की तैयारियों के लिए जियो ने फिनलैंड की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ उलू’ से हाथ मिलाया है। ये यूनिवर्सिटी विश्व के पहले बड़े 6G रिसर्च कार्यक्रम की लीडर है।

जियो का 3.66 करोड़ ग्राहकों के साथ पहला स्थान
ट्राई की हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक मप्र-छग में कुल 7.72 करोड़ मोबाइल ग्राहक हैं। इसमें जियो 3.66 करोड़ ग्राहकों के साथ पहले स्थान पर है। जियो ने जून महीने में 5.15 लाख ग्राहक जोड़े। वहीं वोडाफोन आइडिया के 1.95 करोड़, एयरटेल के 1.52 करोड़ ग्राहक हैं। सरकारी कंपनी बीएसएनएल के सर्किल में 58.1 लाख ग्राहक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES