चेतेश्वर पुजारा का बल्ला रॉयल लंदन कप में जमकर बोल रहा है। उन्होंने सक्सेस काउंटी के लिए मिडिलसेक्स के खिलाफ वनडे मैच में सिर्फ 90 गेंद में 132 रन बना दिए। पुजारा ने सिर्फ 75 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस धमाकेदार पारी के दमपर उनकी टीम ने 50 ओवर में 400 रन बना दिए। वे आखिरी 5 मैच में तीन में शतक लगा चुके हैं। अपनी पारी के दौरान पुजारा ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए।
100+ के औसत से बना रहे हैं रन
चेतेश्वर पुजारा रॉयल लंदन कप में अभी तक 8 मैचों में 102.33 की बेहतरीन औसत और 116 के स्ट्राइक रेट से कुल 614 रन बना चुके हैं। 8 पारियों में उनके बल्ले से 3 शतक और दो अर्धशतक देखने को मिल चुके हैं। इस मैच में 132 रन बनाने से पहले 34 वर्षीय खिलाड़ी ने वारविकशायर के खिलाफ केवल 79 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए थे और फिर सरे के खिलाफ 131 गेंदों में 174 रन की पारी खेली थी। इस पारी में पुजारा के बल्ले से 20 चौके और 5 छक्के निकले थे।
2023 वर्ल्ड कप पर है नजर
चेतेश्वर पुजारा जिस तरह वनडे में बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि उनकी नजर 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर है। आमतौर पर पुजारा को टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन वो जिस तरह से सक्सेस के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो कमाल का है और कई भारतीय बल्लेबाज जो वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं उन्हें बड़ी चुनौती भी दे रहे हैं।
पुजारा ने नॉर्वेल की ओवर में बना चुके हैं 22 रन
इसी टूर्नामेंट में वार्विकशायर के खिलाफ मैच में पुजारा ने एक ओवर में 22 रन बना दिए थे। उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा। दूसरी गेंद पर 2 रन लिए। तीसरी गेंद पर फिर चौका लगाया। चौथी गेंद पर 2 रन बनाए और 5वीं गेंद पर छक्का जड़ा। वहीं, ओवर की आखिरी गेद पर चौका लगाया। वे 49वें ओवर में आउट हुए। इस मैच में उन्होंने 107 रन की पारी खेली थी।