मालदीव के मंत्री पर उस्तरे से हमला:अली सोलिह का गला काटना चाहता था आरोपी, कट्टरपंथी नारेबाजी भी की
August 24, 2022
टेक्सास में भारतीय महिलाओं पर नस्लीय हमला:मेक्सिकन-अमेरिकन महिला ने गालियां दीं, थप्पड़ मारा; बोली- I HATE YOU,
August 26, 2022

करीबी की वजह से फंसे इमरान:शहबान गिल के घर से सैटेलाइट फोन-पिस्तौल बरामद, दूसरे देश के लिए जासूसी का शक

इमरान खान के सबसे करीबी दोस्त और चीफ ऑफ स्टाफ शहबाज गिल के घर सोमवार को पुलिस ने छापा मारा। पुलिस अधिकारियों की देखरेख में टीम ने गिल के घर से हथियार, सैटेलाइट फोन और 2 पासपोर्ट बरामद किए। छापे के दौरान गिल को भी घर ले जाया गया था। कुछ दिन पहले गिल ने एक टीवी शो में ताकतवर फौज को गद्दार बताया था। जिसके बाद गिल को 7 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सैटेलाइट फोन को सामान्य तरीके से नहीं यूज किया जाता है। इसे केवल सेना यूज कर सकती है। कई लोग गैर कानूनी काम करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं। गिल के घर से सैटेलाइट फोन मिलने के बाद तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि गिल के दूसरे देशों में भी संबंध हैं। हो सकता है कि वो दूसरे देशों के लिए जासूसी भी करते हों। गिल को देशद्रोह के आरोप में कई दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इमरान को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

अरेस्ट होने के बाद कुछ सामान गायब

तलाशी के बाद गिल ने मीडिया से कहा- अरेस्ट होने के बाद कोई मेरे कमरे में आया था, क्योंकि सामान इधर-उधर हुआ था। इस बात का कोई सुराग नहीं है कि उनका वॉलेट कमरे में कैसे मिला? मेरा वॉलेट यानी बटुआ ड्राइवर के पास रहता है। पासपोर्ट की जगह भी बदल दी थी फिर वह कैसे कमरे में मिला? मुझे नहीं पता। पुलिस ने कमरे से बरामद पिस्टल और डायरी के बारे में पूछा तो गिल ने कहा मैं इनके बारे में नहीं जानता।

इमरान खान के साथ एक फ्लाइट में मौजूद उनके चीफ ऑफ स्टाफ शहबाज गिल। गिल के पास पाकिस्तान के अलावा अमेरिकी नागरिकता भी है। (फाइल)

इमरान खान के साथ एक फ्लाइट में मौजूद उनके चीफ ऑफ स्टाफ शहबाज गिल। गिल के पास पाकिस्तान के अलावा अमेरिकी नागरिकता भी है। (फाइल)

गिल ने कहा कि हिरासत के दौरान मुझे टॉर्चर किया गया है। दूसरी तरफ, इमरान खान ने दावा किया कि पुलिस गिल को कमरे में ले गई, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इससे पहले जिला अदालत ने शहबाज गिल को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद दो दिन के लिए रिमांड पर लिया था।

फौज से पंगा लेना पड़ा भारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को फौज से पंगा लेना भारी पड़ गया है। खान के सबसे करीबी दोस्त और चीफ ऑफ स्टाफ शहबाज गिल को 7 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। गिल ने सोमवार को एक टीवी शो में ताकतवर फौज को गद्दार बताया था। गिरफ्तारी के वक्त गिल लग्जरी कार से इमरान के घर बनीगाला जा रहे थे।

गिल की कार को पुलिस ने रोका। जब उन्होंने गेट नहीं खोला तो पुलिस ने रायफल से उसके कांच तोड़ दिए और इसके बाद विंडो से लॉक खोलकर उन्हें बाहर खींच लिया। इमरान के घर के बाहर 67 पुलिसकर्मी तैनात हैं। माना जा रहा है कि किसी भी वक्त अब खान को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

कई बार बेहूदा बयान देते हैं गिल

इमरान के घर के बाहर 67 पुलिसकर्मी तैनात हैं। माना जा रहा है कि किसी भी वक्त अब खान को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

इमरान के घर के बाहर 67 पुलिसकर्मी तैनात हैं। माना जा रहा है कि किसी भी वक्त अब खान को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।

शहबाज गिल इमरान के न सिर्फ चीफ ऑफ स्टाफ हैं, बल्कि करीबी दोस्त और राजदार हैं। उनके पास पाकिस्तान के अलावा अमेरिकी नागरिकता भी है। उनके बयान कई बार इतने बेहूदा होते हैं कि मीडिया उन्हें बीप करके सुनाता है।

पाकिस्तानी फौज और ज्यूडिशियरी के बारे में उन्होंने पिछले दिनों बेहद घटिया बयानबाजी की थी। इससे आर्मी और सरकार बेहद नाराज थी। जिस तरह से उनकी गिरफ्तारी हुई है, उसके बाद माना जा रहा है कि इंटेलिजेंस एजेंसियां उनसे सख्ती से पूछताछ करेंगी। इस दौरान वो इमरान से जुड़े कई राज खोल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES