‘जॉली एलएलबी 3’ में आमने सामने होंगे दोनों जॉली:फिल्म में अक्षय कुमार-अरशद वारसी साथ आएंगे नजर, 2023 में रिलीज होगी फिल्म
August 24, 2022
क्रिकेट मतलब भारत-पाकिस्तान:जिम्बाब्वे के सिकंदर सियालकोट में जन्मे, अफ्रीका के केशव हर जीत पर लिखते हैं- जय श्रीराम
August 24, 2022

अमिताभ बच्चन हुए कोविड पॉजिटिव:वैक्सीनेटेड होने के बावजूद दूसरी बार हुआ कोरोना, बोले-

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिर एक बार कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने ट्विटर के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने करीब रहे लोगों से टेस्ट करवाने की अपील भी है। अमिताभ 79 साल के हैं और दूसरी बार संक्रमण की चपेट में आए हैं।

अमिताभ बच्चन ने देर रात ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मैं अभी कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। वो लोग जो मेरे साथ या आस-पास रहे हैं वो कृप्या अपना टेस्ट करवा लें’। बिग बी का ट्वीट सामने आते ही फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हुए कमेंट कर रहे हैं।

जुलाई 2020 में पहली बार हुए थे कोविड पॉजिटिव

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन जुलाई 2020 में कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। तबियत बिगड़ने पर उन्हें करीब दो हफ्तों तक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था। उस समय अमिताभ के साथ अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव थे। हालांकि फिलहाल अमिताभ के घर के अन्य सदस्यों के पॉजिटिव होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

वैक्सीन की दो डोज ले चुके हैं बिग बी

अमिताभ बच्चन ने अप्रैल 2021 में वैक्सीन की पहली डोज ली थी और दूसरी मई 2021 में ली थी। वैक्सीनेशन की एक तस्वीर भी बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थी।

दोनों बार केबीसी की शूटिंग करते हुए हुआ कोरोना

अमिताभ बच्चन को जब पिछली बार कोरोना हुआ तो वो केबीसी 13 की शूटिंग कर रहे थे। कोविड पॉजिटिव होने के चलते उन्हें कई दिनों तक शूटिंग से ब्रेक लेना पड़ा था। कोरोनाकाल के चलते 2021 में कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए शूटिंग की गई थी, इसके बावजूद एक्टर पॉजिटिव हो गए थे। इस बार भी एक्टर केबीसी 14 की शूटिंग करते हुए संक्रमित हुए हैं। बता दें कि कोरोना की गति धीमी होने के बाद अब बिना कोविड प्रोटोकॉल फॉलो किए शूटिंग हो रही है।

अमिताभ बच्चन इन दिनों सोनी टीवी के रियलिटी शो केबीसी 14 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे।

इन सेलेब्स को भी दो बार हुआ कोरोना

अमिताभ बच्चन से पहले अक्षय कुमार, कार्तिक आर्यन, कटरीना कैफ, आदित्य रॉय कपूर, कुशल टंडन और हंसल मेहता जैसे कई सेलेब्स दूसरी बार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES