स्कूलों में अध्यापकों की कमी; टोहाना के चंदड़कलां व पिरथला में विद्यालय पर ताला लगाया गया

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में सरकारी स्कूलों में रेशनालाइजेशन और ट्रांसफर ड्राइव पॉलिस के कारण अध्यापकों की कमी हो गई। ट्रांसफर ड्राइवर में विसंगितयां होने के कारण अध्यापकों में भी रोष है, लेकिन स्कूलों में अध्यापक न रहने के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसलिए सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की कमी के विरोध में अब विद्यार्थी और अभिभावक एकजुट हो गए हैं।

सोमवार को टोहाना ब्लॉक के पिरथला और चंदडक़लां गांव में सरकारी स्कूलों में ग्रामीणों ने ताला लगाकर धरना दिया। ग्रामीण भजन सिंह ने मांग की है कि ट्रांसफर ड्राइव में अध्यापक जा तो रहे हैं, लेकिन उसी अनुपात में स्कूलों में आ नहीं रहे हैं। इन दोनों स्कूलों के गेट पर तालाबंदी करके रोष जताना शुरू कर दिया है। अब स्कूल में साइंस का अध्यापक तक नहीं है। ऐसे में पढ़ाई कैसे होगी।

विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में दाखिला लेना पड़ेगा। नए माहौल में नए टीचर्स से पढ़ने में समझने में टाइम लगेगा। एग्जाम सिर पर हैं। ग्रामीणों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा। घटना के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, यह आंदोलन जारी रहेगा।

स्कूल के गेट पर बैठे विद्यार्थी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

स्कूल के गेट पर बैठे विद्यार्थी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

गेट पर ताला लगाकर विरोध नारेबाजी करते ग्रामीण और विद्यार्थी।

गेट पर ताला लगाकर विरोध नारेबाजी करते ग्रामीण और विद्यार्थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    मेघालय के राज्यपाल का PM पर कमेंट:बोले- मोदी का दोस्त अडानी, इसलिए लागू नहीं हो रही MSP; किसानों को हराया नहीं जा सकता
    August 22, 2022
    भारत VS जिम्बाब्वे तीसरा वनडे आज:पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगी टीम इंडिया,
    August 22, 2022