हरियाणा के हिसार जिले में महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में आज दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। कार्यक्रम में CM मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहुंचेंगे।
समारोह में वर्ष 2003 से लेकर 2015 तक MBBS कर चुके मेडिकल स्टूडेंट्स को डिग्री वितरित की जाएगी। 20 मेडिकल स्टूडेंट्स, जो अपने बैच में गोल्ड मेडलिस्ट रहे, उनको भी प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे।
समारोह में मौजूद रहेंगे यह लोग
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज चेयरपर्सन सावित्री जिंदल करेंगी। शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता, हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल, राज्यसभा सदस्य DP वत्स, रोजगार मंत्री अनूप धानक भी समारोह में उपस्थित रहेंगे।