झज्जर में ज्वैलर को वसूली की धमकी:बदमाश फोन करके बोला-24 लाख दो; वरना तुझे और तेरे बेटे को मार देंगे
August 19, 2022
जिया खान की मां ने कोर्ट में दर्ज कराई गवाही:बोलीं- यह मर्डर केस है, जांच में पुलिस और CBI को आत्महत्या के सबूत नहीं मिले
August 19, 2022

43 साल की उम्र में मां बनने जा रहीं बिपाशा:एक समय बेबी प्लान करने का प्लान ड्रॉप कर दिया था

एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 16 अगस्त को अपने पहले बच्चे के आने की अनाउंसमेंट की। प्रेग्नेंसी के बाद से ही सोशल मीडिया यह कपल ट्रेंड कर रहा है। शादी के बाद से ही बिपाशा ने फिल्मों से दूरी बनाकर रखी है, ऐसे में इंडस्ट्री में उनके कमबैक की खबरें उठती रही हैं।
हाल ही में मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि बेबी प्लानिंग के कारण उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लेकर रखा था। हालांकि, बेबी के आने के बाद वो फिल्मों में कमबैक करेंगी।
बेबी की प्लानिंग में लगा लंबा समय
बिपाशा ने बताया कोविड के कारण साल 2020 में उन्होंने बेबी करने का प्लान ड्रॉप कर दिया, क्योंकि वह वक्त काफी तनावपूर्ण था। जब चीजें नॉर्मल हुई तब साल 2021 में बेबी की प्लानिंग की। आखिरकार साल 2022 में बिपाशा बेबी कंसीव करने में सफल रहीं।
बिपाशा ने शेयर किया खुशी का पल
बिपाशा ने बताया कि वह पल उनके लिए बेहद यादगार था, जब एक्ट्रेस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बता चला।एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो और करण सबसे पहले बिपाशा की मां के पास गए और उन्हें ही सबसे पहले यह गुड न्यूज शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि यह उनकी मां का सपना था, जो पूरा हुआ है।
आजकल एक्ट्रेस अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं और सोशल पर अपने एक्सपीरियंस साझा करती नजर आ रही हैं।

कपल ने 2016 में की थी शादी
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा 2015 में फिल्म ‘अलोन’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए। 1 साल तक डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया। शादी के बाद से बिपाशा ने अभी तक कोई भी नई फिल्म नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES