क्रिकेट में सबसे ज्यादा खेला जा रहा सबसे छोड़ा फॉर्मेट:पिछले 3 साल में 908 टी-20 मैच हुए, इनमें 641 उन टीमों ने खेले,
August 19, 2022
आईफोन 14 सीरीज लॉन्चिंग डेट:नई सीरीज से 7 सितंबर को उठ सकता है पर्दा; फीचर्स, डिजाइन और कीमत हुईं लीक
August 19, 2022

काउंटी क्रिकेट खेलेंगे सिराज:वारविकशर के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय; टीम ने आखिरी 3 मैचों के लिए बुलाया

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेलेंगे। वे सितंबर में वारविकशर के लिए के सीजन के आखिरी के 3 मुकाबलों में खेलते हुए नजर आएंगे।

सिराज इस सत्र में वारविकशर की ओर से खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनसे पहले कृणाल पंड्या ने रॉयल लंदन कप वनडे चैम्पियनशिप के लिए क्लब से करार किया था।

28 साल के हैदराबादी गेंदबाज वर्तमान में जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। सिराज ने पहले मैच में 8 ओवर फेंके और दो मेडल के साथ 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

काउंटी क्लब ने एक बयान में कहा- ‘वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिये करार किया है। वे 12 सितंबर को सॉमरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जाएंगे।’

टीम इंडिया 10 विकेट से जीती
टीम इंडिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को आसानी से 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त और आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा।

एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड को दिए थे 4 झटके
दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने जुलाई में एजबेस्टन में भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 66 रन देकर चार विकेट झटके थे। उन्होंने तीन वनडे मैचों में छह विकेट चटकाए थे।

इंग्लैंड में खेलने में हमेशा मजा आया
टीम से करार को लेकर सिराज ने कहा, ‘मैं वारविकशर (बीयर्स टीम) से जुड़ने के लिये बेताब हूं। मुझे हमेशा भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में खेलने में मजा आया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिए उत्साहित हूं। एजबेस्टन विश्व स्तरीय स्टेडियम है और इस साल टेस्ट के लिये वहां जो माहौल था, वो काफी विशेष था। मैं सितंबर में खेलने के लिए उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम को सत्र का समापन अच्छी तरह करने में मदद करूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES