भारत के वो रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना पाकिस्तान के लिए मुश्किल:वर्ल्ड कप में लगातार 12 मैचों में दी मात, घरेलू मैदान पर 112 टेस्ट जीते
August 17, 2022
पाकिस्तान में फ्यूल टैंकर और बस की टक्कर:20 लोगों की मौत, झुलस चुके शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट होगा
August 17, 2022

Sanju Samson ने रैपिड-फायर में दिए दिलचस्प सवालों के जवाब, बताया क्यों पसंद हैं चहल-धवन

संजू सैमसन टीम इंडिया के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर हैं. उन्होंने रैपिड-फायर में खुद से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए.

टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर है. भारतीय टीम में संजू सैमसन को भी शामिल किया गया है. उन्होंने हरारे में वनडे सीरीज से पहले खुद से जुड़े कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. सैमसन ने वीडियो में बताया कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है. संजू ने युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का भी जिक्र किया.

रैपिड फायर में संजू सैमसन ने खुद से जुड़े कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अपना सबसे चर्चित निकनेम बताया, संजू को उनके करीबी बप्पू के नाम से भी बुलाते हैं. संजू ने बताया कि उन्हें चॉकलेट्स बहुत पसंद हैं. लेकिन वे ट्रेनिंग की वजह से फिलहाल इससे दूर हैं. संजू ने बताया कि वे और उनकी वाइफ इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल और शिखर धवन की रील्स को देखना पसंद करते हैं.

संजू ने बताया कि उन्हें अपनी मां के हाथ का बना खाना बहुत पसंद है. लेकिन फिलहाल घर दूर होने की वजह से यह उपलब्ध नहीं है. संजू को समुद्र का किनारा बहुत पसंद है. वे पहाड़ों से ज्यादा ‘बीच’ को पसंद करते हैं. उनके फेवरेट फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं. संजू महेंद्र सिंह धोनी को बहुत पसंद करते हैं. संजू के लिए धोनी उनके साथ खेले हुए सभी खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा पसंदीदा हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES