कुलदीप और रेणुका का आदमपुर में 3 दिवसीय दौरा:3 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद दोनों पहली बार आ रहे आदमपुर
August 17, 2022
नेशनल ओपन पैराथेलेटिक चैंपियनशिप बंगलौर में देवर्षि सचान ने अपना एशियाई रिकॉर्ड कायम रखते हुए पहले दिन जीता पदक
August 19, 2022

‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रोड्यूसर्स की सफाई:मुआवजे की मांग की खबरों को बताया बेबुनियाद, बोले-

सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने प्रोड्यूसर्स से कथित तौर पर हुए नुकसान के कारण मुआवजे के लिए कहा था। अब इस पर फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने रिएक्ट करते हुए इन खबरों को बेबुनियाद बताया है।

इसमें पैसे का कोई नुकसान नहीं हुआ है

वायकॉम 18 के सीईओ अजीत अंधारे ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘फिल्म के कोई एक्सटर्नल डिस्ट्रीब्यूटर नहीं हैं। इसे V18Studios द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया जा रहा है। पहली बात तो ये है कि इसमें पैसे का कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिल्म अभी भी इंडिया और इंटरनेशनल लेवल पर सिनेमाघरों में लगी हुई है। यह बेबुनियाद खबरें हैं।’

डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे मांगने की रिपोर्ट्स बेबुनियाद हैं

इग्जिबटर ने कहा, ‘ज्यादातर स्टूडियो अपनी टेरिटरी को नहीं बेचते हैं। इसे हमेशा सीधे डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। अगर हम राइट्स के लिए भी पूछें तो ये हमें काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डिस्ट्रीब्यूटर्स के पैसे मांगने की रिपोर्ट्स बेबुनियाद हैं। क्योंकि इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स इसके प्रोड्यूसर्स ही हैं।’

'लाल सिंह चड्ढा' को देखने लोग बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं।

‘लाल सिंह चड्ढा’ को देखने लोग बहुत कम संख्या में पहुंच रहे हैं।

फिल्म के कई शोज कैंसल हुए

‘लाल सिंह चड्ढा’ को रक्षाबंधन के अ‌वसर पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को 3000 स्क्रीन्स मिली थीं। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद फिल्म के कई शोज कैंसिल कर दिए गए। वहीं बहुत कम संख्या में दर्शक इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं।

‘लाल सिंह चड्ढा’ को मिक्सड रिव्यू मिले हैं

फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ऑस्कर विनर हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की ऑफिशियल रीमेक है। इसमें अमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को रिलीज से पहले से ही सोशल मीडिया पर बायकॉट करने की भी मांग की जा रही थी। वहीं फिल्म को क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट से मिक्सड रिव्यू मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES