जींद के जुलाना में पत्नी पर फायर:सास-बहू के झगड़े में पति नाराज; निशाना चुकने से दीवार में लगी गोली, FIR दर्ज
August 17, 2022
लाल सिंह चड्ढा के सपोर्ट में आईं एकता कपूर:बोलीं- आमिर इंडस्ट्री के सॉफ्ट एम्बेसडर हैं, उन्हें हम बिल्कुल भी बायकॉट नहीं कर सकते
August 17, 2022

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ीं:200 करोड़ ठगी मामले में ED ने बनाया आरोपी,

जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं, ED ने एक्ट्रेस को 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया है। ED ने जैकलीन की सात करोड़ से अधिक संपत्ति को भी अटैच किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED का मानना है कि जैकलीन को शुरुआत से पता था कि सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो जैकलीन और कॉनमैन सुकेश रिलेशन में थे। दोनों की कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद ED ने जैकलीन से पूछताछ की और दोनों की फोटोज को सबूत के रूप में रखा है।

डायमंड रिंग देकर किया था प्रपोज
ED की पूछताछ में जैकलीन ने खुलासा किया था कि सुकेश और मैं रिलेशन में थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ में बताया कि मैंने सुकेश से करोड़ो रुपए के गिफ्ट लिए थे। क्योंकि हम रिलेशनशिप में थे। सुकेश ने मुझे डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। इस रिंग में J और S बना हुआ था। सुकेश ने एक्ट्रेस को एस्पुएला नाम का एक घोड़ा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉ के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां और माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार शामिल है।

यह मामला है वसूली का पूरा मामला
ठगी का यह मामला दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में सुकेश और अन्य के खिलाफ कथित आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और करीब 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली को लेकर दर्ज FIR पर आधारित है।

ED ने छापेमारी के बाद अपने बयान में कहा था, “सुकेश चंद्रशेखर इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड है। वह 17 साल की उम्र से अपराध की दुनिया का हिस्सा रहा है। ईडी ने 24 अगस्त को सुकेश के चेन्नई में सी-फेसिंग बंगले को सीज किया था। उसके बंग्ले से 82.5 लाख रुपए नगद, 2 किलोग्राम सोना और एक दर्जन से अधिक लग्जरी कारों को जब्त किया गया था। ED ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कई बार जैकलीन के बयान भी दर्ज कर चुकी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES