हरियाणा के जींद के जुलाना स्थित वार्ड नंबर 9 में सास और बहू के बीच हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी पर फायर कर दिया। गनीमत रही कि निशाना चूक गया ओर गोली महिला की बजाय दीवार में जा लगी। सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। पुलिस ने पति के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जुलाना वार्ड-9 में वारदात
बताया गया है कि जुलाना के वार्ड नंबर 9 निवासी मनोज की पत्नी सीमा और मनोज की मां निर्मला के बीच पारिवारिक कहासुनी हो गई। सास-बहू के बीच विवाद ज्यादा बढ़ा तो मनोज को गुस्सा आ गया। उसने पिस्तौल निकाली और पत्नी सीमा पर फायर कर दिया। हालांकि की गोली दीवार में लगी और सीमा बाल-बाल बच गई।
पुलिस आने से पहले हुआ फरार
घर में गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही मनोज फरार हो गया। जुलाना थाना के जांच अधिकारी अनिल ने बताया कि मनोज के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार मनोज की तलाश में छापेमारी की जा रही है।