आज हरियाणा पंचायत चुनाव पर BJP की मीटिंग:प्रदेशाध्यक्ष OP धनखड़ करेंगे अध्यक्षता; चुनाव प्रभारी कंवर पाल गुर्जर भी होंगे शामिल
August 17, 2022
‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रोड्यूसर्स की सफाई:मुआवजे की मांग की खबरों को बताया बेबुनियाद, बोले-
August 17, 2022

कुलदीप और रेणुका का आदमपुर में 3 दिवसीय दौरा:3 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद दोनों पहली बार आ रहे आदमपुर

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्‌डा के पिछले 10 दिनों में दो दौरे के बाद भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। कुलदीप बिश्नोई और उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई का आदमपुर में 18 अगस्त से 20 अगस्त तक दौरा शुरू हो रहा है। कुलदीप के समर्थक रणधीर पनिहार ने बताया कि कि अगले 3 दिन कुलदीप हलके के विभिन्न गांवों में आम जनमानस की समस्याओं को सुनेंगे। 19 अगस्त को कुलदीप बिश्नोई हिसार स्थित बिश्नोई मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव में भी शिरकत करेंगे। बतां दे कि कुलदीप 3 अगस्त को आदमपुर विधानसभा से इस्तीफा देने से पहले 2 अगस्त को आदमपुर में गए थे और कार्यकर्ताओं से राय मशविरा लिया।

सीएम से मुलाकात करते हुए कुलदीप बिश्नोई

सीएम से मुलाकात करते हुए कुलदीप बिश्नोई

कुलदीप के कांग्रेस छोड़ने के बाद राजनीतिक घटनाक्रम

हरियाणा के हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को इस्तीफा दिया। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा और उसके बेटे दीपेंद्र ने कुलदीप को आदमपुर में घेरने के लिए राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी। दोनों बाप बेटे पिछले 10 दिनों में दो बार हिसार में दस्तक दे चुके हैं। जबकि कुलदीप बिश्नोई इस्तीफा देने के बाद पिछले 10 दिनों में 1 बार भी आदमपुर नहीं आए। कुलदीप बिश्नोई 2 अगस्त को आदमपुर में आकर वर्करों से मीटिंग करके 3 अगस्त को चंडीगढ़ चले गए। 4 अगस्त को दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गए। उसी दिन राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने कुलदीप के विरोधी और पूर्व मंत्री संपत सिंह को कांग्रेस महासचिव से मिलाया। इसके बाद 8 अगस्त को संपत सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए। संपत ने कांग्रेस छोड़ने की वजह ही कुलदीप बिश्नोई को बताया था। 12 अगस्त को आदमपुर में आजादी गौरव यात्रा में सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे और क्षेत्र में यात्रा निकाली। 14 अगस्त को पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा का हिसार में दौरा था।

आदमपुर पर रहा है भजनलाल परिवार का वर्चस्व

आदमपुर विधानसभा से अब तक पूर्व सीएम भजन लाल का परिवार ही चुनाव लड़कर जीतता आ रहा है। इसी सीट पर अब भजनलाल की तीसरी पीढ़ी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। वर्ष 1968 में भजन लाल, 1972 में भजनलाल, 1977 में भजनलाल, 1982 में भजन लाल, 1987 में भजन लाल की पत्नी जसमा देवी, 1990 में भजन लाल, 1996 में भजन लाल, 2005 में भजन लाल, 2009 में रेणुका बिश्नोई, 2014 और 2019 में कुलदीप बिश्नोई चुनाव जीते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES