राहुल जैन के खिलाफ FIR दर्ज:कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने लगाया रेप का आरोप; सिंगर बोले- मैं महिला को नहीं जानता,
August 16, 2022
अख्तर बोले- मुझे नहीं पता था सचिन तेंदुलकर कौन है:मैं अपनी दुनिया में खोया था, सामने नहीं देखता था कि कौन-सा बल्लेबाज खड़ा है
August 16, 2022

हैप्पी बर्थडे सैफ अली खान:सही शॉट न देने की वजह से डायरेक्टर ने पहली फिल्म से निकाल दिया था

बॉलीवुड में छोटे नवाब के नाम से मशहूर एक्टर सैफ अली खान आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। रेस, ओमकारा, हम तुम और लव आजकल जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले सैफ अली खान फिल्मों के साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको सैफ अली खान से जुड़ी कुछ खास बातों से परिचय कराते हैं।

नवाबों के खानदान से है संबंध

सैफ अली खान के दादा हरियाणा के पटौदी रियासत के नवाब थे। इस वजह से उन्हें पटौदी रियासत का छोटा नवाब कहा जाता है। सैफ अली खान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान उर्फ टाइगर पटौदी के बेटे हैं जबकि उनकी मां शर्मिला टैगोर हिन्दी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री रही हैं। सैफ अली खान ने अपनी स्कूलिंग से लेकर यूनिवर्सिटी तक की पढ़ाई इंग्लैंड से की है।

12 साल बड़ी एक्ट्रेस से की थी भाग के शादी

सैफ अली खान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते ही खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह को दिल दे दिया और उनसे शादी कर ली। सैफ के परिजन इस शादी के खिलाफ थे जिसकी वजह से इन दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई। बाद में दोनों ने सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के रूप में दो बच्चों को जन्म दिया। पर बाद में 2004 में दोंनो ने तलाक ले लिया था।

डायरेक्टर ने सही शॉट न देने की वजह से डेब्यू फिल्म से निकला

सैफ को उनकी पहली ‘बेखुदी’ से निकाल दिया गया था। डायरेक्टर राहुल रवैल जोकि अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते थे उन्होंने सैफ को फिल्म से इसलिए निकाल दिया क्योंकि उन्होंने फिल्म का पहला ही शॉट गलत दे दिया था। बाद में इस फिल्म के लिए सैफ की जगह पर एक्टर कमल सदनाह को कास्ट किया गया।

‘दिल चाहता है’ के लिए नहीं थे डायरेक्टर की पहली पसंद

फिल्म ‘दिल चाहता है’ सैफ अली खान के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। इस फिल्म में सैफ के किरदार को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया लेकिन आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर फरहान अख्तर की पहली पसंद सैफ नहीं बल्कि ऋतिक रोशन थे।

‘टशन’ की शूटिंग के दौरान हुआ करीना से प्यार

2008 में टशन फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना के बीच नजदीकियां बढ़ी जो आगे चलकर प्यार और फिर शादी में तब्दील हो गई। गौरतलब है कि जब इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी उस समय तक करीना शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं।

‘हम तुम’ के लिए मिला नेशनल अवार्ड

सैफ अली खान को फिल्म ‘ हम तुम ‘में उनके परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला था। हालांकि कई लोगों का मानना था कि सैफ इस अवार्ड को डिजर्व नहीं करते थे। उस समय ये भी बात कहीं गई कि सैफ की मां शर्मिला टैगोर जो उस समय भारतीय सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष थी, उनके कहने पर नेशनल अवार्ड चुनने वाली ज्यूरी ने सैफ का नाम आगे कर दिया।

13 सौ करोड़ रुपए है सैफ की कुल नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की कुल संपत्ति 13 सौ करोड़ से भी ज्यादा है। सैफ को कीमती गाड़ियों का भी बहुत शौक है। उनके कार कलेक्शन में बीएमडब्लू ,रेंज रोवर और लैंड क्रूजर जैसी लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं। सैफ का सोर्स ऑफ इनकम फिल्में, फिल्मों के प्रॉफिट शेयर और एडवर्टाइजमेंट है। रिपोर्ट्स के अनुसार इन सभी से सैफ को हर महीने करीब 3 करोड़ रुपये से की कमाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES