आज डिप्टी स्पीकर गंगवा के आवास का घेराव:बालसंमद के किसान देंगे धरना; 20 गांवों का 37 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग
August 16, 2022
राहुल जैन के खिलाफ FIR दर्ज:कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने लगाया रेप का आरोप; सिंगर बोले- मैं महिला को नहीं जानता,
August 16, 2022

रोहतक में आज हो सकती झमाझम बारिश:लगातार 7 दिन बरसेंगे बदरा, 22 अगस्त तक 33 डिग्री तक रहेगा अधिकतम तापमान

हरियाणा के जिला रोहतक में पिछले कई दिनों से मौसम परिवर्तनशील चल रहा है। जिसके कारण कभी मौसम साफ रहता है तो कभी आसमान में बादल भी छाए रहते हैं। यहां तक कि कभी-कभार बूंदाबांदी भी होती रहती है। जिससे तापमान में अधिक बढ़ोतरी भी नहीं हुई, लेकिन अच्छी बरसात पिछले कई दिनों से नहीं हुई है।

मंगलवार को भी मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है। जिसके तहत आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ बरसात भी हो सकती है। जिससे तापमान में भी एक-दो डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। पिछले दिनों से अच्छी बरसात नहीं होने के कारण अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री से अधिक बना हुआ है।

आगामी सप्ताहभर की बात करें तो तापमान में एक से दो डिग्री का उतार-चढ़ाव हो सकता है। 22 अगस्त तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री से 33 डिग्री तक रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री से 27 डिग्री तक रहने का अनुमान है। वहीं सप्ताहभर तक कभी मौसम साफ रहेगा तो कभी आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं बरसात भी होने की संभावना जताई जा रही है।

आगामी दिनों में यह रहेगा तापमान
दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
16 अगस्त 31 डिग्री 26 डिग्री
17 अगस्त 33 डिग्री 27 डिग्री
18 अगस्त 33 डिग्री 26 डिग्री
19 अगस्त 32 डिग्री 27 डिग्री
20 अगस्त 32 डिग्री 27 डिग्री
21 अगस्त 32 डिग्री 26 डिग्री
22 अगस्त 33 डिग्री 27 डिग्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES