हरियाणा में रक्षाबंधन पर फ्री बस सुविधा:आज दोपहर 12 बजे से कल रात 12 बजे तक महिलाएं व बच्चे कर सकेंगे मुफ्त यात्रा
August 10, 2022
रोहतक में आज हो सकती झमाझम बारिश:लगातार 7 दिन बरसेंगे बदरा, 22 अगस्त तक 33 डिग्री तक रहेगा अधिकतम तापमान
August 16, 2022

आज डिप्टी स्पीकर गंगवा के आवास का घेराव:बालसंमद के किसान देंगे धरना; 20 गांवों का 37 करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग

बालसमंद के किसान मुआवजे की मांग को लेकर आज डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के आवास का घेराव करेंगे। किसान सुबह 11:00 बजे राजगढ़ रोड़,हिसार पर नहर के पुल के पास इक्ट्‌ठा होंगे। हालांकि डिप्टी स्पीकर की ओर से किसानों को बातचीत का न्योता दिया गया है। परंतु किसानों ने घेराव का फैसला नहीं टाला।

डिप्टी स्पीकर के आश्वासन के बाद उठे थे किसान

बालसंमद तहसील के करीब 20 गांवों के किसान वर्ष 2020 खरीफ का मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह मुआवजा 37 करोड़ रुपये बनता है। किसानों का यह धरना बालसमंद तहसील में 65 दिन चला।

इसके बाद डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने खुद धरना स्थल पर आकर 10 दिनों में खाते में मुआवजे के पैसे आने का वादा किया था अभी तक कोई पैसा नहीं आया है। किसानों ने उसी दिन डिप्टी स्पीकर को कहा था कि यदि सरकार ने मुआवजा न दिया तो वे उसके आवास का घेराव करेंगे। वादाखिलाफी के खिलाफ डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की कोठी का घेराव बालसमंद धरना कमेटी की तरफ से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES