27 अगस्त से एशिया कप शुरू होने जा रहा है। इसे भारत-पाकिस्तान जंग के साथ-साथ तेंदुलकर-अख्तर राइवलरी के तौर पर भी देखा जाता था। जो अब बाबर-कोहली में बदल गई है।
एशिया कप से ठीक पहले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि करियर के शुरुआती दिनों में मुझे नहीं पता था कि सचिन तेंदुलकर कौन है…?
शोएब ने कहा- तब मुझे वास्तव में क्रिकेट में तेंदुलकर के कद के बारे में नहीं पता था। मुझे सकलैन मुश्ताक ने बताया था कि सचिन बहुत बड़ा बल्लेबाज है।
47 साल के इस पूर्व पेसर ने एक TV शो में कहा कि तब मैं अपनी दुनिया में खोया रहता था। मुझे मैच के पहले तक पता नहीं होता था कि सामने कौन है। सच कहूं तो मैं सामने नहीं देखता था कि कौन सा बल्लेबाज खड़ा है। मुझे सिर्फ इतना पता था कि मैं क्या करूंगा और बल्लेबाज क्या सोच रहा है। मैंने हमेशा तेज गेंदबाजी करने और अपने देश के लिए मैच जीतने के बारे में सोचा।
अख्तर ने कहा कि आपके और हमारे तेज गेंदबाजों में बड़ा अंतर यह था कि हम तेज गेंदबाजी करने के बहाने ढूंढते थे। जब मुझे लगता था कि गेंद रिवर्स स्विंग कर रही है, तो मैंने सोचा, अगर मुझे यहां स्पेल मिला तो मैं बल्लेबाजों को आउट कर दूंगा। मैं वहां पांच विकेट लूंगा और पाकिस्तान के लिए मैच जीतूंगा। आप मैच विनर बने बिना स्टार नहीं बन सकते। हम देश के लिए मैच जीतते थे।