हरियाणा विस मानसून सत्र का अंतिम दिन:आज विधायक सरकार से पूछेंगे 55 सवाल; मुआवजे और बुढ़ापा पेंशन के मुद्दे पर होगी बहस
August 10, 2022
राजीव के पोस्ट शेयर करने पर चारू ने किया रिएक्ट:बोलीं- हमने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर रखा है
August 10, 2022

नागा चैतन्य ने किया अपने टैटू को लेकर खुलासा:बोले- ये मेरी और सामंथा की वेडिंग डेट मोर्स कोड में लिखी हुई है

नागा चैतन्य ने हाल ही में अपनी बाजू पर बने टैटू के बारे में खुलासा करते हुए अपने फैंस को इसे कॉपी करने से मना किया है। एक इंटरव्यू में नागा ने बताया कि इस टैटू में उनकी और सामंथा रुथ की वेडिंग डेट मोर्स कोड में लिखी हुई है। साथ ही एक्टर ने कहा कि अलग होने के बाद उन्होंने कभी इस टैटू को हटाने के बारे में नहीं सोचा है।

फैंस को किया टैटू कॉपी करने से मना
नागा ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत के दौरान कहा, “मैं ऐसे कुछ फैंस से मिला, जिन्होंने मेरे नाम का टैटू बनवा रखा है। कुछ ऐसे भी फैंस जिन्होंने मेरे टैटू को कॉपी करके बनाया हुआ था। मैं आप सबको बता दूं कि यह कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसे आपको कॉपी करना चाहिए। यह मेरी शादी की तारीख है। इसलिए, मैं नहीं चाहता कि फैंस ये टैटू बनवाएं। मुझे यह देखकर खराब लगता है, क्योंकि लाइफ में बहुत सारी चीजें बदल जाती हैं और मैं भी इस टैटू को बदल सकता हूं।”

सामंथा से कभी टकराए तो करेंगे हग
नागा से सवाल किया गया कि क्या उन्होंने इस टैटू को हटवाने का नहीं सोचा? एक्टर ने कहा, “नहीं मैंने इस बारे में नहीं सोचा और यह ठीक है।” साथ ही उनसे पूछा गया कि अगर कभी वो अपनी वाइफ से टकरा गए तो क्या करेंगे? उन्होंने कहा, “मैं हैलो बोलूंगा और उसे हग करूंगा।”

सामंथा ने बताया था ‘ऐरो’ के पीछे का मीनिंग
चैतन्य के टैटू में दो ऐरो भी बने हुए हैं, जो उन्होंने सामंथा के साथ बनवाया था। सामंथा ने इंस्टाग्राम पर मैचिंग टैटू का मतलब बताया था, मेरे टैटू का मीनिंग है कि अपनी रियलटी खुद क्रिएट करें। साथ ही सामंथा ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के पहले के तीन शब्द लिखवा रखे हैं। इस फिल्म में सामंथा और नागा ने पहली बार साथ काम किया था।

सामंथा और नागा अक्टूबर 2022 में हुए थे अलग
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने जनवरी 2017 में हैदराबाद में सगाई की थी। दोनों उसी साल 6 अक्टूबर को गोवा में हिंदू और क्रिश्चियन रीति रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 4 साल बाद 2 अक्टूबर 2022 को दोनों ने जॉइंट स्टेटमेंट के जरिए अलग होने की अनाउंसमेंट की थी।

नागा ‘लाल सिंह चड्ढा’ से कर रहे बॉलीवुड डेब्यू
नागा जल्द ही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी फिल्म टॉम हैंक्स स्टारर फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। नागा और आमिर के अलावा फिल्म में करीना कपूर और मोना सिंह भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES