एलआईसी (LIC) देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है जिसमें देशभर में करोड़ों पॉलिसीहोल्डर हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) देश के हर वर्ग के व्यक्ति के लिए पॉलिसी लेकर आती रहता है. आप अपनी जरूरत, इनकम और भविष्य के गोल्स के हिसाब से इन पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं. हाल ही में एलआईसी ने एक नई पॉलिसी शुरू की है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी बीमा रत्न प्लान (LIC Bima Ratna Plan). यह एक नॉन-लिंक्ड (Non Liquid), नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Saving Life Insurance Plan) है जिसमें निवेश करने पर आपको गारंटीड बोनस मिलता है. आइए हम आपको इस पॉलिसी के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
पॉलिसी के डिटेल्स-
यहां जानें पॉलिसी की अवधि और प्रीमियम के बारे में
एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी को 15 साल, 20 साल और 25 साल के लिए खरीद सकते हैं. इसके साथ ही पॉलिसी की अवधि के अनुसार निवेशकों को अलग-अलग प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा. 15 साल की अवधि की पॉलिसी में 11 साल प्रीमियम भरना होगा. 20 साल के टर्म में 16 साल और 25 साल के टर्म में 21 साल तक प्रीमियम भरना होगा. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए.
इस समय मिलेगा मनी बैक का फायदा
बता दें कि एलआईसी की बीमा रत्न प्लान में निवेशकों को 20 से 25 प्रतिशत तक का मनी बैक का फायदा मिलता है. यह मनी बैक दो बार दिया जाता है. ऐसे में कुल सम एश्योर्ड का 50 प्रतिशत ही मैच्योरिटी (Maturity) पर मिलता है. इसमें 15 साल के प्लान में 13 और 14 वें साल में मनी बैक का फायदा मिलता है. 20 साल के प्लान में 18 और 19 साल में मनी बैक मिलता है. वहीं 25 साल के प्लान में 23 और 24 साल में मनी बैक का फायदा मिलता है. इस प्लान में 5 साल के प्रीमियम पर प्रति हजार रुपये में 50 रुपये बोनस मिलता है. वहीं 6 से 10 साल तक के निवेश में 55 रुपये और उसके बाद की अवधि से मैच्योरिटी पर 60 रुपये का बोनस मिलता है.