SBI अप्रैल-जून तिमाही रिजल्ट:बैंक का मुनाफा 6.7% घटकर 6,058 करोड़ रुपए रहा, आय में भी आई गिरावट
August 7, 2022
Explained: बांग्लादेश में भी बन रहे श्रीलंका जैसे हालात, क्या चीन लिख रहा बर्बादी की स्क्रिप्ट?
August 7, 2022

रणबीर कपूर ने किया खुलासा:कपल ने अयान मुखर्जी से छुपाया था अपना रिलेशनशिप, बोले- हमें डर था कि वो नाराज हो जाएंगे

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन शुरू कर दिया है। रणबीर ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान खुलासा किया कि उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से अपने रिलेशनशिप को छुपाया था। रणबीर, आलिया और अयान बेस्ट फ्रेंड्स हैं और तीनों ने मिलकर ‘ब्रह्मास्त्र’ पर पांच साल तक काम किया है। रणबीर और आलिया ने फिल्म के सेट पर ही एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था।

रिलेशनशिप के बारे अयान को नहीं बताया था
रणबीर ने मीडिया से बात करते हुए बताया, “आलिया, अयान और मैंने ब्रह्मास्त्र को बनाने में बहुत ज्यादा वक्त दिया है, जिसकी वजह से पिछले कुछ सालों में हमारी लाइफ में बहुत से बदलाव हुए हैं। जब भी हम मिलते थे, अयान सिर्फ फिल्म के बारे में बात किया करते थे। एक वक्त ऐसा था जब मैंने और आलिया ने डेट करना शुरू किया था, तो हम अयान को बता भी नहीं सके थे। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें डर था कि अयान गुस्सा करेंगे।”

रिलेशनशिप की बात सुन अयान का रिएक्शन
अयान ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा, “जब रणबीर ने मुझे अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया तो मेरा रिएक्शन बेहद मैच्योर था। मुझे यह सुनकर अच्छा लगा था और मैंने एक बेस्ट फ्रेंड की तरह ही व्यवहार किया था।”

पहले से अच्छे दोस्त थे अयान और आलिया
आलिया ने भी खुलासा करते हुए कहा, “रणबीर के साथ डेट करने से पहले मैं और अयान क्लोज फ्रेंड्स थे। इस पर अयान ने कहा, आलिया और मैं पहली बार मिलने पर ही काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। रणबीर को डेट करने से पहले आलिया और मैं काफी क्लोज थे।”

फिल्म का नया सॉन्ग ‘देवा देवा’ 8 अगस्त को होगा रिलीज
ब्रह्मास्त्र’ का दूसरा सॉन्ग ‘देवा देवा’ सोमवार यानी की 8 अगस्त को रिलीज होगा। इवेंट में अयान ने बताया कि यह गाना पूरी फिल्म में उनका सबसे फेवरेट सॉन्ग है। इस सॉन्ग में आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री को बखूबी दिखाया जाएगा। बता दें, इन दोनों के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 9 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES