CWG 2022 India’s Medal Winners: वेटलिफ्टिंग में 10 तो कुश्ती में आए 12 पदक, ये है भारतीय मेडल विनर्स की पूरी लिस्ट
August 7, 2022
CWG 2022 Medal Tally: ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड ने भी लगाई गोल्ड की फिफ्टी, टॉप-5 में भारत भी शामिल
August 7, 2022

जब बच्चन फैमिली को हो गया था कोरोना तो फोन करके Abhishek Bachchan पर इस वजह से बरस पड़े थे Ajay Devgn और …

अभिषेक बच्चन ने थ्रोबैक स्टोरी के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उनकी पूरी फैमिली को कोरोना हुआ था तो अजय देवगन ने फोन करके उनसे क्या कहा था…

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने अभिनय से दशकों से लाखों दिलों पर राज करते आ रहे हैं. वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी बॉलीवु़ड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. अजय देवगन अभिषेक बच्चन के सीनियर हैं, इसके बावजूद दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं. अक्सर दोनों को एक-दूसरे की तारीफ करते देखा जाता है. इतना ही नहीं अभिषेक ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस में काम भी किया था. लेकिन आज हम आपको वो किस्सा सुनाने जा रहे हैं, जब बच्चन फैमिली (Bachchan Family) को कोरोना हो गया था और अजय देवगन (Ajay Devgn) फोन करके अभिषेक पर बरस पड़े थे.

दरअसल, द कपिल शर्मा शो का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक बच्चन अजय देवगन को लेकर एक किस्सा शेयर करते दिख रहे हैं. अभिषेक इस वीडियो में अजय देवगन के नेचर के बारे में बात करते हुए वो किस्सा शेयर कर रहे हैं, जब उनकी पूरी फैमिली को कोरोना हो गया था. शो के दौरान कपिल अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने पूछते हैं कि जब ये न्यूज आई थी कि अमिताभ बच्चन जी को कोरोना हो गया है तो पूरा देश मायूस हो गया था, क्योंकि वो हमारे आइकन हैं. कपिल आगे कहते हैं आपको भी तो कोरोना हुआ था अजय पाजी ने भी आपको फोन किया था न? 

‘हमेशा सिंघम मोड में रहते हैं अजय देवगन’

इस पर अभिषेक बच्चन जवाब देते हुए कहते हैं कि हैं- अजय देवगन कोई भी चीज प्यार से नहीं बोलते हैं, इनका स्वभाव हमेशा सिंघम मोड में ही रहता है. अभिषेक ने आगे बताया कि जब डैड (अमिताभ बच्चन) को कोरोना हो गया था तो मैं उनको अस्पताल छोड़ने गया था. फिर डॉक्टर ने मुझे भी बोला का आपको भी हो गया है आप भी यहां रह जाईए. उस दौरान सबसे पहले अजय देवगन का फोन आया.

एक्टर ने आगे बताया कि उनका फोन उठाने के बाद मैं खुद से सवाल पूछने लगा कि आखिर मैनें फोन क्यों उठाया. एक्टर बताते हैं कि आपको अभी-अभी पता चला कि आप कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो पिता जी हैं और घर पर मां, वाइफ और बच्ची है सब हैं इन सबका टेंशन था और डर भी था कि कल के टेस्ट रिजल्ट में क्या होने वाला है. एक्टर कहते हैं ऐसे वक्त में अजय देवगन का फोन आता है और लगता है कि आज शायद ये प्यार से बोलेंगे. लेकिन अजय फोन उठाते के साथ उनपर चिल्लाकर बोलते हैं- क्या है, क्या हो गया है…ऐसे ऐसे सवाल पूछे जा रहे हैं कि मुझे लगा मैं हॉस्पिटल में नहीं पुलिस स्टेशन में हूं… अभिषेक बच्चन ((Abhishek Bachchan)) ने बताया कि अजय देवगन हमेशा ही सिंघम मोड में रहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES