इस साल हम आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहे हैं। 15 अगस्त, 2022 को हिंदुस्तान को आजाद हुए पूरे 75 साल हो जाएंगे। लिहाजा, इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का ऐलान किया है। इस अभियान के तहत समाजसेवी डॉ ए के शर्मा ने उ. प. दिल्ली से लोकसभा सांसद हंस राज हंस से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर भी चर्चा हुई। डॉ शर्मा की बात करें तो जब भी कोई देश के अच्छा करने की बात आती है गुरुग्राम के समाजसेवी डॉ शर्मा सबसे आगे खड़े मिलते हैं, देश सेवा व समाजसेवा को बेहतर ढंग से करने के लिए डॉ शर्मा ने ड्रीम फाउंडेशन संस्था की भी नीव रखी, ड्रीम फाउंडेशन संस्था के ट्रस्टी डॉ शर्मा ने सांसद हंस राज हंस को अपनी गैर सरकारी संस्था ड्रीम फाउंडेशन के काम को दिखा कर उनसे राय ली, डॉ शर्मा हंसराज हंस के पुराने फैन भी हैं। सासंद हंस राज हंस ने डॉ शर्मा को उनके अच्छे कार्यों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।