Iran News:क्या ईरान बना रहा है परमाणु बम? न्यूयॉर्क को मलबे के ढेर में तब्दील करने की धमकी
August 5, 2022
पिता ने गांव में ही बना दिया था अखाड़ा:3 साल की उम्र में बांधा लंगोट; गोल्ड जीतकर भावुक हुए नवीन कुमार, जन गण मन भी गाया
August 7, 2022

Prabhas ने की Dulquer Salmaan की ‘सीता रमण’ देखने की अपील, कहा- हमारे पास रश्मिका मंदाना हैं..

Prabhas Urges All To Watch Sita Ramam: दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्‍टारर फिल्‍म ‘सीता रमण’ (Sita Ramam) ने फाइनली सिनेमाघरों में दस्‍तक दे दी. हाल ही में आयोजित इसके एक प्री-रिलीज इवेंट में साउथ सुपरस्‍टार प्रभास (Prabhas) चीफ गेस्‍ट के तौर पर शामिल हुए. ब्‍लैक फुल-स्‍लीव्‍स टी-शर्ट और ब्‍लू जींस में वह हमेशा की तरह डैशिंग लग रहे थे. इवेंट में वह लाइमलाइट चुराने में पूरी तरह कामयाब रहे. फैंस का जोरदार स्‍वागत करते हुए फिल्‍म को थियेटर्स में देखने की अपील की.

प्रभास ने रश्मिका मंदिना को दिया ‘बेस्‍ट कॉम्प्लीमेंट

हैदराबाद में आयोजित ‘सीता रमण’ के इवेंट में प्रभास ने कहा, ‘’कुछ फिल्‍में सिनमाघरों में ही देखने के काबिल होती हैं. मैंने ‘सीता रमण’ के ट्रेलर और विजुअल्‍स देखे. मेकर्स फिल्‍म को शूट करने के लिए रूस और कश्‍मीर गए. यह एक ऐसी फिल्‍म है, जिसे सिनेमाघरों में ही देखना चाहिए. फिल्‍म पर मेकर्स ने जो बजट खर्च किया है, वो बहुत बड़ा है.’’

प्रभास अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, ‘’अगर घर पर पूजा रूम होता है तो क्‍या हम मंदिर जाना बंद कर देते हैं? सिनेमा में लोगों के लिए थियेटर्स मंदिर हैं. यह आपकी वजह से है. हमें ‘सीता रमण’ थियेटर्स में ही देखनी चाहिए. हमारे पास रश्मिका हैं, जो मोस्‍ट-वांटेड हीरोइन हैं. हमारे पास एक बड़ी स्‍टार कास्‍ट भी है. हमें इसे थियेटर्स में ही देखना चाहिए.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES