हरियाणा के जिला रोहतक के गांव मदीना में ATM से पैसे निकालने गए 12वीं के छात्र को ठगी का शिकार बनाया गया है। ATM बूथ में मौजूद व्यक्ति ने कैश निकालते समय खुद ही स्क्रीन पर विकल्प चुनने (कमांड देनी) आरंभ कर दिए। छात्र ने विरोध किया तो आरोपी ने ATM कार्ड ही बदल लिया और फरार हो गया। इसके बाद दूसरी जगह जाकर 25 हजार रुपए छात्र के खाते से निकाल लिए।
गांव निडाना निवासी 12वीं के छात्र बसंत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गांव मदीना स्थित ATM पर कल दोपहर बाद पैसे निकलवाने गया था। वहां पर ATM रूम में पहले से ही एक युवक मौजूद था। जब बसंत ने पैसे निकालने चाहे तो वहां मौजूद युवक ने पिन देख लिया। साथ ही पैसे निकलने से पहले ही बैलेंस चैक करने का विकल्प चुन लिया। जब इसका विरोध किया तो युवक ने ATM कार्ड बदल लिया।
जब तक वह कुछ समझ पाता, उससे पहले ही युवक मौके से जा चुका था। इसके कुछ समय बाद 25 हजार रुपए निकालने का मैसेज आया, जिसे पढ़कर उसने अकाउंट बंद करवा दिया, ताकि और अधिक पैसे न निकाले जा सकें। 25 हजार रुपए भी गांव बहु जमालपुर के ATM से निकाले गए हैं। मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।