हरियाणा के पानीपत नगर निगम के लिए आज समाजसेवी, शहरवासी एकजुट होकर शहर में भीख का कटोरा घुमाएंगे। दिनभर भीख का चंदा इकट्ठा करने के बाद लोग इसे जन प्रतिनिधियों के सामने ले जाएंगे और इस पैसे से उनकी समस्या का हल करवाने का आग्राह करेंगे।
यह प्रदर्शन सुबह 11 बजे होगा। ऐसा इसलिए किया जाएगा, क्योंकि वर्षों से शहर में असंध रोड स्थित अंडरपास में जलभराव की समस्या आज भी बरकरार है। दिन-प्रतिदिन समस्या ने विकराल रूप लेती जा रही है। अनेक क्षेत्रों के लोगों के लिए यह रास्ता आसान और नजदीकी है।
मगर यहां जलभराव होने से लोगों को कई बार काफी लंबा चक्कर लगाकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ रहा है। समाजसेवी अमित स्वामी ने बताया कि अंडरपास के नजदीक शमशान घाट के सामने लोग इकट्ठा होंगे। यही पर कटोरा लगाया जाएगा।
दिनभर बिना शर्म के पैसा इकट्ठा किया जाएगा। क्योंकि वे इस समस्या के निदान के लिए नगर निगम कमिश्नर, मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, विधायक समेत अनेक लोगों को कह चुके हैं। कहीं कोई सुनवाई न होने पर बहुत दु:खी होकर यह किया जाएगा।
असंध रोड अंडरपास में जलभराव।
लोगों को लगाना पड़ रहा लंबा चक्कर
असंध रोड स्थित अंडरपास में पिछले करीब एक सप्ताह से बारिश का पानी भरा हुआ है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण आवगमन बंद है। इससे आसपास की कॉलोनियों के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। राहगीरों को असंध रोड पुल से होकर गुजरना पड़ रहा है। पुल पर जाम की स्थिति बन रही है। वहीं 8 मरला शुगर मिल कॉलोनी की ओर जाने वालों को गोहाना रोड 8 मरला पुल से जाना पड़ रहा है।
काबड़ी फाटक, सेक्टर-25, 8 मरला के रहने वाले लोगों के अनुसार, हर बार बारिश में रेलवे अंडर पास जाम हो जाते हैं। इनके नीचे से पानी निकलने में एक सप्ताह लग जाता है। इस कारण आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। रास्ता बंद होने के कारण उन्हें पुल से होकर जाना पड़ता है। जिस कारण राहगीर पुल पर जाम में फंस जाते हैं। अंडरपास बंद होने के कारण उन्हें काफी लंबा रास्ता भी तय करना पड़ता है।
वाटर सिस्टम का कई बार बन चुका प्लान
नगर निगम के अधिकारियों ने हमेशा दावा किया है कि शहर में बारिश रुकने के तीन घंटे के अंदर-अंदर कहीं पर भी पानी नहीं रहने दिया जाएगा। फिर भी अंडरपास की हालात काफी खराब हो चुके हैं। अंडरपास में अब भी बारिश का पानी भरा हुआ है। शहर के जितने भी अंडरपास है, इन सभी में पानी की निकासी की गंभीर समस्या है। इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों ने स्ट्रॉम वाटर सिस्टम का प्लान तैयार किया था, लेकिन आज तक यह प्लान कागजों में है, जबकि इसी सिस्टम से अंडरपास से पानी की निकासी संभव है।
विधायक की घोषणा भी कागजों में
पिछले करीब दो साल से भाजपा के शहरी विधायक की भी बड़ी प्लानिंग और घोषणाएं चल रही हैं कि अंडर पास को 5 करोड़ खर्च करके बेहतर बनाया जाएगा। अब तक यह प्लानिंग और घोषणाएं भी कागजों में ही हैं। असंध रोड, लाल बत्ती चौक निवासियों, वीवर्स कॉलोनी निवासियों व बिशन स्वरूप कॉलोनी निवासियों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। प्रशासन ने लोगों को दिखावे के लिए सिर्फ आश्वासन ही दिए हैं। कार्रवाई सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह जाती है।