वह वक्त गया जब बॉलीवुड में केवल हीरो के ही चर्चे हुआ करते थे. आज के समय में फीमेल एक्ट्रेसेस भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं. फिल्हाल के दिनों की ही बात की जाए तो इस समय बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस का दौर चल रहा है, जो अपने पावर पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ फिल्में लिए तैयार हैं. बताते हैं आपको उन अभिनेत्रियों के बारे में जो अपनी कई फिल्मों के साथ जल्द हाजिर होने वाली हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस साल की सबसे बिजी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. डार्लिंग्स से लेकर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी तक उनकी झोली में कई फिल्में हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान जहां वह बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म डार्लिंग्स के प्रमोशन में बिजी हैं, वहीं इसके बाद जल्द वह फिल्म ब्रह्मास्त्र में अपने पति व एक्टर रणबीर कपूर संग दिखेंगीं. इसके बाद वह कैटरीना और प्रियंका के साथ फिल्म ‘जी ले जरा’,भी नजर आएंगी.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ना केवल शादीशुदा हैं, बल्कि दो बच्चों की मां भी हैं फिर भी बॉलीवुड में उनका जलवा कायम है. जल्द वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग उन्होंने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के दौरान की थी.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने इंडस्ट्री में कई साल दिए और उनकी मेहनत का फल भी उन्हें आज मिल रहा है. जल्द ही वह फिल्म फोन ‘भूत’, ‘टाइगर 3’ और ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आने वाली हैं.
निर्देशक मणिरत्म की फिल्म पोन्नियन सेल्वन से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) 4 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. उनका किरदार एक राजकुमारी का होगा जिसका नाम नंदिनी है. फिल्म से उनका ट्रेडिशनल अवतार में लुक जारी हो चुका है, जो इन दिनों काफी सुर्खियों में है.
काफी समय से बड़े पर्दे से दूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बीते साल ही एक बेटी की मां बनीं हैं. वहीं अब वह फिल्म चकदा एक्सप्रेस में अपनी भूमिका के लिए तैयारी कर रही हैं. फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आएंगी. इस फिल्म से अनुष्का चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म से हाल ही में उनका मोशन पोस्टर सामने आया था, जिसमें वह बंदूक पकड़े गोली चलाती नजर आ रही थीं. फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.