CNG और PNG के दाम बढ़े:मुंबई में CNG 6 रुपए महंगी होकर 86 रु. किलो पर पहुंची, PNG की कीमत में 4 रुपए प्रति यूनिट की बढ़ोतरी
August 3, 2022
ताइवान पर US-चीन में तनाव:नैंसी पेलोसी राष्ट्रपति वेन से मिलीं, कहा- हमें ताइवान की दोस्ती पर गर्व, हर स्तर पर साथ देंगे
August 3, 2022

नोकिया का नया फीचर फोन लॉन्च:एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे का बैटरी बैकअप देगा, चार हजार से भी कम कीमत में खरीदने

HMD ग्लोबल ने नोकिया का नया फीचर फोन नोकिया 8120 4G भारत में लॉन्च कर किया है। फीचर फोन एक विंटेज डिजाइन को स्पोर्ट करता है और यह बिल्ट-इन टॉर्च और वायरलेस FM रेडियो के साथ आता है। इसकी स्टैंडबाय टाइम पर 27 दिन का बैटरी बैकअप देती है। 8120 4G फोन की खासियत ये है कि ये VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

नोकिया 8120 4G की कीमत
नोकिया 8120 4G की कीमत 3,999 रुपए है। ग्राहक 4G फीचर फोन को गहरे नीले और लाल रंग में खरीद सकते हैं। यह फीचर फोन अमेजन और नोकिया इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर मिलेगा है।

नोकिया 8120 स्पेसिफिकेशंस

  • नोकिया के इस फोन में 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 2.8 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। फीचर फोन सिंगल-कोर 1GHz यूनिसोक T107 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। 4जी फीचर फोन में 4GB रैम और 128MB इंटरनल स्टोरेज है।
  • फीचर फोन 32GB तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ भी आता है। नोकिया 8120 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और S30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। नया नोकिया फीचर फोन एक VGA रियर कैमरा को स्पोर्ट करता है और वायरलेस FM रेडियो, MP3 प्लेयर और टॉर्च लाइट के साथ आता है।
  • 4G फीचर फोन में 1,450 mAh की बैटरी है। इसकी बैटरी 2G इंटरनेट का उपयोग करते समय एक बार फुल चार्ज होने पर 8 घंटे तक चलती है। वहीं 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करने पर बैटरी की लाइफ कम हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES