नागा चैतन्य को फिर हुआ प्यार?:शोभिता धुलिपाला की बात पूछने पर मुस्कुराए नागा, बोले- प्रश्न अच्छा है
August 3, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स का छठा दिन:रात 10:30 बजे बॉक्सिंग में निखत जरीन से भिड़ेंगी हेलेन जोन्स, रात 12:30 बजे बॉक्सिंग में उतरेंगी लवलीना
August 3, 2022

तीसरे टी-20 में भारत 7 विकेट से जीता:टीम इंडिया ने पाकिस्तान के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की, सूर्या ने 44 गेंद में बनाए 76 रन

भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से बढ़त बना ली है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, ऋषभ पंत ने भी 26 गेंद में 33 रन की शानदार पारी खेली।

इस जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 टी-20 मैच खेले हैं और 15 मैच जीते हैं।

मेयर्स ने खेली 73 रनों की पारी
आखिरी 5 ओवर में कैरेबियाई के बल्लेबाजों ने 56 रन बना दिए। काइल मेयर्स के बल्ले से सबसे ज्यादा 73 रन निकले। वहीं, रोवमन पॉवेल ने 23 रनों की पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए। हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह को 1-1 विकेट मिला।

हार्दिक पंड्या ने ब्रैंडन किंग को बोल्ड किया और भारत को पहली सफलता दिलाई।

हार्दिक पंड्या ने ब्रैंडन किंग को बोल्ड किया और भारत को पहली सफलता दिलाई।

हार्दिक ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
आठवें ओवर में वेस्टइंडीज को पहला झटका ब्रैंडन किंग के रूप में लगा। हार्दिक पंड्या ने उनको बोल्ड किया। इसी के साथ पंड्या टी-20 में 50 विकेट पूरे हुए। वे टी-20 इंटरनेशनल में 500 रन और 50 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES