हरियाणा के अंबाला में आज प्रदेशभर के 75 डॉक्टरों को हरियाणा चिकित्सक गौरव अवार्ड 2022 से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित किंगफिशर में सुबह 11 बजे होगा, जिसमें बतौर मुख्यातिथि गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शिरकत करेंगे।
हर जिले से 2-2 बेस्ट डॉक्टरों का किया चयन
हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने हर जिले से 2-2 बेस्ट डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज से 1-1 तथा DG हेल्थ से 2 बेस्ट डॉक्टर समेत 75 डॉक्टरों का चयन किया है। कार्यक्रम में बेस्ट डॉक्टरों को ट्रॉफी और एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह में ACS हेल्थ डॉ. राजीव अरोड़ा, DGHS डॉ. वीना सिंह, हरियाणा मेडिकल काउंसिल प्रेजिडेंट डॉ. आरके अनेजा, रजिस्ट्रार डॉ. संदीप छाबड़ा, मेंबर डॉ. पंकज, डॉ. अशोक गर्ग व डॉ. सतीश खट्टर समेत अन्य उपस्थित रहेंगे।