नागा चैतन्य इन दिनों अपनी अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को प्रमोट कर रहे हैं। एक्टर ने प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लोग उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि लोग उनके काम के बारे में भी बात करें।
नागा की प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ चर्चा में
नागा ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरी फिल्मों से ज्यादा लोग मेरी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हैं। यह बेहद दुख की बात है लेकिन अभी समय ऐसा ही है और कुछ मीडिया सेक्शन भी इसी तरह की रिपोर्ट करना पसंद कर रहे हैं। हर किसी के अपने अलग रास्ते होते हैं। हालांकि, एक एक्टर के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं हार्ड वर्क करता रहूं। एक न एक दिन मेरी मेहनत का फल मुझे मिलेगा।”
मुझे उम्मीद है लोग मेरे काम के बारे में बात करेंगे-नागा
नागा ने बातचीत के दौरान आगे कहा, “मैं इस बारे में पॉजिटिव रहना चाहता हूं। 11 अगस्त के बाद से शायद मेरे लिए चीजें बदल जाएं और मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे पसंद करेंगे। साथ ही वो मेरे काम के बारे में भी बात करना शुरू कर देंगे।”
‘लाल सिंह चड्ढा’ एक बड़ी रिलीज है
नागा ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बारे में बात करते हुए कहा, “यह एक बड़ी रिलीज है। ओपनिंग के मामले में मुझे ज्यादा एक्सपोजर मिलेगा और यह सिर्फ उन लोगों की वजह से है, जिनसे मैं इस प्रोजेक्ट के दौरान मिला हूं। मैं अच्छी वाली नर्वसनेस फील कर रहा हूं। जब इस तरह की फिल्में आती है तो यह सुनामी की तरह होती हैं, इन्हें कोई नहीं रोक सकता है। मैं इस बारे में कॉन्फिडेंट हूं कि हमारी फिल्म भी ऐसा कुछ करने में कामयाब हो।”
अक्टूबर 2021 में सामंथा से अलग हुए थे नागा
बता दें, नागा चैतन्य पिछले साल अक्टूबर में सामंथा रुथ प्रभु से अलग हुए हैं। तब से उनकी पर्सनल लाइफ चर्चाओं में हैं। दोनों ने कई साल तक डेट करने के बाद अक्टूबर 2017 में ग्रैंड वेडिंग की थी। हाल ही में सामंथा ने नागा से अलग होने के बाद नया घर भी खरीदा है।
‘लाल सिंह चड्ढा’ नागा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म
नागा चैतन्य ‘लाल सिंह चड्ढा’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन, किरण राव और वायाकॉम 18 ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। नागा के अलावा फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान और मोना सिंह भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म टॉम हैंक की अकेडमी अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक है।