हरियाणा के अंबाला में प्रदेशभर 75 डॉक्टर को हरियाणा चिकित्सक गौरव अवार्ड-2022 से नवाजा जाएगा। हरियाणा मेडिकल काउंसिल द्वारा प्रत्येक जिले से 2-2 बेस्ट डॉक्टर, प्रत्येक मेडिकल कॉलेज से 1 बेस्ट डॉक्टर तथा DG हेल्थ से 2 बेस्ट डॉक्टर समेत 75 डॉक्टर का चयन किया गया है।
सेहत मंत्री अनिल विज करेंगे सम्मानित
अंबाला में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर स्थित किंगफिशर में कल 31 जुलाई को सुबह 11 बजे मुख्यातिथि सेहत मंत्री अनिल विज प्रदेशभर के बेस्ट डॉक्टर्स को ट्रॉफी और एप्रिसिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेंगे। ये करेंगे विशेष रूप से शिरकतसम्मान समारोह में ACS हेल्थ डॉ. राजीव अरोड़ा, DGHS डॉ. वीना सिंह, हरियाणा मेडिकल काउंसिल प्रेजिडेंट डॉ. आरके अनेजा, रजिस्ट्रार डॉ. संदीप छाबड़ा, मेंबर डॉ. पंकज, डॉ. अशोक गर्ग व डॉ. सतीश खट्टर विशेष रूप से शिरकत करेंगे।
ऐसे हुआ डॉक्टर का सिलेक्शन
हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने जिले भर से बेस्ट डॉक्टर का सिलेक्शन करने के लिए सभीCMO और IMA को जिम्मेदारी सौंपी थी। CMO ने अपने विभाग से 1 बेस्ट डॉक्टर का सिलेक्शन किया और IMA द्वारा दी गई बेस्ट 5 डॉक्टर में से 1 का सिलेक्शन किया गया। वहीं, मेडिकल कॉलेज से भी ऐसे 1-1 डॉक्टर का चयन किया गया।