भारत-वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार रात खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर की शानदार फील्डिंग की चर्चा हो रही है। खासकर उस छक्के की जो उन्होंने बाउंड्री के बाहर हवा में रहकर रोका और टीम के लिए चार रन बचाए। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें स्पाइडर मैन कह रहे हैं।
यह पूरा वाकया पहले पावर प्ले के दौरान का है। अश्विन 5वां ओवर लेकर आए। ओवर की आखिरी बॉल पर निकोलस पूरन ने डीप मिडविकेट की दिशा में जबर्दस्त शॉट खेला। बॉल आसानी से बाउंड्री के बाहर जा रही थी। तभी बाउंड्री पर खड़े श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री के बाहर छलांग लगाई और बॉल को फील्ड के अंदर फेंक दिया। वह खुद बाउंड्री के बाहर गिर पड़े। वे कैच लेने में सफल तो नहीं हुए, लेकिन अपनी टीम के लिए 4 रन बचा लिए।