हरियाणा के करनाल जिले में दो नाबालिग बहनों की मौत के बाद मृतकों की मां न्याय के लिए लघु सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठ गई है। बुधवार रात से दोनों मृतक बहनों के परिजन धरने पर बैठकर न्याय की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटियों की हत्या की गई है।
आरोप- पुलिस नहीं कर रही सही जांच
मृतकों की मां ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस मामले में सही प्रकार से जांच नहीं कर रही। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, बावजूद इसके पुलिस कुछ नहीं कर रही। उन्हें पुलिस से न्याय की उम्मीद थी, लेकिन पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
पुलिस उनकी बेटियों की मौत को आत्महत्या बता रही है, जो गलत है। उनकी बेटियां कभी भी आत्महत्या नहीं कर सकती। उनके घर में किसी प्रकार की खाने-पीने की कमी नहीं थी, कोई लड़ाई झगड़ा नहीं था। उनकी बेटियां आत्महत्या नहीं कर सकती। उनकी हत्या की गई है।
तथ्यों को छिपा रही पुलिस
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में तथ्यों को छिपा रही है। ऐसी क्या बात है कि पुलिस हत्या की धारा हटा देती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध तक नहीं कराई गई। आरोपी धमकी दे रहे हैं। जिन लोगों पर शक जताया, उनके खिलाफ पुलिस कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही। पीड़ित की मां ने रोते हुए गुहार लगाई कि उन्हें इंसाफ दिलाने में मदद करें। जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक धरने पर बैठी रहूंगी।
25 जुलाई को यमुना नहर में मिले थे शव
बता दें कि 25 जुलाई को करनाल जिला के शहरी क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग बहनों के शव पश्चिमी यमुना नहर में मिले थे। पुलिस ने शव मिलने के बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात पर हत्या सहित एट्रोसिटी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करके 2 दिन के रिमांड पर लिया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा
DSP मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, ताकि तह तक जाया जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की वजह स्पष्ट नहीं है। रिपोर्ट को FSL मधुबन जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि मौत के सही कारणों का पता लग सके।