क्या न्यूड फोटोशूट के लिए रणवीर सिंह को होगी सजा:भारत में अश्लीलता को लेकर क्या है कानून?
July 28, 2022
आज होगा कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज:जानिए उन 8 खिलाड़ियों के बारे में जो भारत को दिला सकते हैं गोल्ड
July 28, 2022

इस साल अली फजल से शादी करेंगी ऋचा चड्ढा:बोलीं- हमें इस साल शादी करनी है; जो लोग हमसे बाद में मिले हैं,

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अली फजल के साथ अपनी शादी पर बात की है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि जो लोग उनसे बाद में मिले उन तक की शादी हो गई है, लेकिन एक्ट्रेस की शादी डिले होती जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि वो इस साल यानी की 2022 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी कर लेंगी।

कोविड की वजह से हुई शादी डिले
ऋचा ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब भी हम शादी करने का सोचते हैं, तभी कोविड का एक नया वेरिएंट आ जाता है। 2020 में हमने शादी के लिए जगह भी बुक कर दी थी, लेकिन कोविड की फर्स्ट वेव आ गई और लॉक डाउन लग गया। पिछले साल फिर से फरवरी में हमने प्लान किया था, लेकिन भारत में दूसरी वेव का एक्सपीरियंस तो बेहद ही खराब था।”

ऋचा और अली इस साल करेंगे शादी
ऋचा ने कोर्ट मैरिज के सजेशन पर रिएक्ट करते हुए कहा, “हां कुछ ऐसा ही लग रहा है। जो लोग हमसे बाद में मिले थे, उनकी शादी भी हो गई। बाद में देखते हैं किसकी कितनी टिकती है। ऐसा क्या है, फिनिश लाइन पर मिलेंगे। हमें इस साल शादी करनी है और हम उसके लिए कुछ न कुछ करके वक्त निकाल लेंगे।”

हमें अपनी शादी का बेसब्री से इंतजार है- अली फजल
अली फजल ने पिछले साल दिसंबर में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, “हम शादी करने के लिए मरे जा रहे हैं। यह कब से पेंडिंग है। पहले लॉकडाउन की वजह से डिले हो गई और इस साल सेकेंड वेव की वजह से। जब लॉकडाउन हटा तो हम दोनों को अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी करनी थी, इसलिए वक्त नहीं मिल पाया। मार्च 2022 में हो सकता है हमारी शादी हो जाए, लेकिन मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता।”

‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी कपल की मुलाकात
ऋचा ने बताया कि अली से उनकी मुलाकात 2013 में ‘फुकरे’ के सेट पर हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए। उन्होंने खुलासा किया कि उसके कई साल बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की थी। फुकरे में ऋचा और अली के अलावा पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, प्रिया आनंद, विशाखा सिंह और पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में थे। इसके बाद दोनों 2017 में साथ में फुकरे रिटर्न्स में भी नजर आए थे।

ऋचा और अली के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
ऋचा और अली दोनों ‘फुकरे 3’ में भी साथ नजर आएंगे। मृगदीप सिंह लांबा के द्वार निर्देशित फिल्म इस साल 30 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं अली फजल ‘मिर्जापुर’ के तीसरे सीजन में दिखेंगे। इसमें पंकज त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, विजय वर्मा और इशा तलवार भी लीड रोल में होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES