हरियाणा के अंबाला जिले में एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी सागर उर्फ सौदागर अंबाला की डेहा कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर कालका चौक अंबाला सिटी से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ अंबाला सिटी पुलिस थाना में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
गश्त के दौरान मिली सूचना, नाकाबंदी करके दबोचा
पुलिस के मुताबिक, एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम कालका चौक अंबाला सिटी के नजदीक गश्त पर तैनात थी। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि डेहा कॉलोनी निवासी सागर उर्फ सौदागर हेरोइन बेचने का धंधा करता है। टीम ने तुरंत पालिका विहार रामनगर मोड़ पर नाकाबंदी करते हुए मुखबिर के इशारे पर आरोपी सागर उर्फ सौदागर को काबू कर लिया। तलाशी लेने पर जेब से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
लंबे समय से धंधे में लिप्त, एक और साथी का नाम आया सामने
पुलिस आरोपी सागर उर्फ सौदागर को आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी। पुलिस हेरोइन के मुख्य सप्लायर का सुराग लगाने में जुटी है। प्राथमिक पूछताछ में सागर के एक अन्य सहयोगी का नाम भी सामने आया है। पुलिस जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करेगी। आरोपी पिछले लंबे समय से नशा के धंधे में लिप्त है। पुलिस आरोपी के पिछले रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है।