भारत 2025 में ICC वनडे विमेन वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। उसे 12 साल बाद महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है। भारत ने इंटरनेशनल क्रिकेट कमेटी की बैठक में सफल बोली लगाई है। ICC ने मंगलवार रात को अपने 5 साल के इंटरनेशनल शेड्यूल का ऐलान किया है।
इसके तहत 2024 और 2026 में होने जा रहे विमेन टी-20 वर्ल्ड कप कराने का जिम्मा बांग्लादेश और इंग्लैंड को सौंपा गया है। श्रीलंका को पहली महिला टी-20 चैंपियनशिप 2027 का मेजबान बनाया है।
मेजबानों का ऐलान बोली प्रक्रिया के बाद किया गया है। हर बोली की समीक्षा उप-समिति ने की। जिसकी अध्यक्षता मार्टिन स्नेडेन क्लेयर कॉनर, सौरव गांगुली और रिकी स्केरिट के साथ कर रहे थे।
2024-27 तक एशिया में 3 ICC इवेंट
एशिया को 4 में से 3 ICC इवेंट की मेजबानी मिली है, जबकि एक इंग्लैंड के हिस्से गई है। बोली में भारत को वनडे, बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप मिले हैं। साथ ही श्रीलंका को टी-20 चैंपियनशिप मिली है। वहीं, इंग्लैंड को एक टी-20 वर्ल्ड कप दिया गया है।
भारत ने 2013 में हुआ था विमेन वनडे वर्ल्ड कप
भारत 12 साल बाद विमेन के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। उसने इससे पहले 2013 में महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। इंग्लैंड 2009 के बाद पहली बार महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा। वहीं, बांग्लादेश दूसरी बार महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।
जय शाह बोले- यादगार आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे
इस BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि हम इसे एक यादगार आयोजन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ICC टूर्नामेंट खेल की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि BCCI भारत में महिला क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे पास बुनियादी ढांचा है और मुझे विश्वास है कि हमारे पास विश्व कप का एक बहुत ही सफल संस्करण होगा।