लॉर्ड्स में खेले जाएंगे WTC-2023, 2025 के फाइनल:ICC बोर्ड ने दोनों खिताबी मुकाबलों के लिए ऐतिहासिक मैदान को चुना
July 27, 2022
चीन में लॉकडाउन और कुछ सरकारी नीतियों का असर:एक साल में सर्जरी डिवाइसेस और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के दाम 18% तक बढ़े
July 27, 2022

बीजिंग, मेलबर्न जैसे शहरों में ऑफिस रेंट घटा, लेकिन…:बेंगलुरू में 12% बढ़ा ऑफिस रेंट, यह एशिया-प्रशांत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

देश में आर्थिक और कारोबारी गतिविधियां बढ़ने का असर कुछ महीनों से कमर्शियल प्रॉपर्टी के रेंट पर नजर आने लगा है। बीती तिमाही एशिया-प्रशांत क्षेत्र में प्राइम ऑफिस रेंट बढ़ने के मामले में बेंगलुरू और मुंबई टॉप पर रहे। इस दौरान बेंगलुरू में सालाना आधार पर सबसे ज्यादा 12.1% रेंट बढ़ा। मुंबई 7% बढ़ोतरी के साथ इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा।

प्रॉपर्टी कंसल्टेंट फर्म2 नाइट फ्रैंक के एशिया-पैसिफिक ‘प्राइम ऑफिस रेंटल इंडेक्स’ के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में बीजिंग, मेलबर्न, बैंकॉक जैसे शहरों में ऑफिस रेंट घटा है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी एशिया-प्रशांत क्षेत्र में ऑफिस रेंट बढ़ने के मामले में मुंबई शीर्ष पर है, जहां 7.0% रेंट बढ़ा। इस आधार पर बेंगलुरू में ऑफिस रेंट 4.9% बढ़ा।

दिल्ली एनसीआर रीजन एशिया-प्रशांत क्षेत्र का 10वां सबसे महंगा कमर्शियल रियल एस्टेट मार्केट बन गया। जून तिमाही में दिल्ली एनसीआर में कमर्शियल ऑफिस स्पेस का औसत सालाना रेंट 51.6 डॉलर (4117 रुपए) प्रति वर्ग फीट आंका गया है।

अप्रैल-जून में रियल एस्टेट सेक्टर में 28% बढ़ा प्राइवेट इक्विटी निवेश
देश के रियल एस्टेट सेक्टर में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान प्राइवेट इक्विटी निवेश 28% बढ़ा है। एनारॉक के मुताबिक, इसमें विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बीते साल के 83% से बढ़कर 89% हो गई है। इसे रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ते भरोसे का प्रतीक माना जा रहा है। एनारॉक कैपिटल के एमडी और सीईओ शोभित अग्रवाल के मुताबिक औसत टिकट साइज में 53% की बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES