रोहतक में छाए घने काले बादल:अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 4-5 डिग्री का अंतर, आगे ऐसा मौसम बने रहने के आसार
July 27, 2022
ईशा गुप्ता का फिटनेस वीडियो:एक्ट्रेस ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, जिम में खूब पसीना बहाती दिखीं
July 27, 2022

कुरुक्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोर गिरोह सक्रिय:8 किसानों के खेतों से लाखों रुपए का सामान चोरी; ट्यूबवेल की तारें भी गायब मिलीं

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में ट्रांसफार्मर सामान चोर गिरोह सक्रिय है। चोर गिरोह ने शाहाबाद, झांसा और ज्योतिसर क्षेत्र में 8 किसानों के खेतों से लाखों रुपए का ट्रांसफार्मर व ट्यूबवेल की तारें चोरी की हैं। KUK और झांसा पुलिस थाना में बिजली निगम के अधिकारी व किसानों ने शिकायत सौंपी है। चोरी पिछले 2 दिनों में रातों को हुई हैं।

गांव भुस्थला के खेतों से 2 ट्रांसफार्मर का सामान चोरी

थाना झांसा के अंतर्गत आने वाले गांव भुस्थला में चोर खेतों से 2 ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करके फरार हो गए। बिजली निगम के SDO ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोर गांव भुस्थला निवासी किसान धर्मपाल पुत्र दौलत राम के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से 78 हजार 660 रुपए का कीमती सामान चोरी करके ले गए। इसी गांव के किसान जसरत सिंह पुत्र जीत सिंह के खेत में रखे ट्रांसफार्मर से 89,020 रुपए का सामान चोरी करके ले गए।

ज्योतिसर क्षेत्र में 6 किसानों के ट्यूबवेल की तारें चोरी

गिरोह के सदस्य ज्योतिसर क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। गांव रावगढ़ के किसान ओमप्रकाश पुत्र मदन लाल, किसान जय सिंह पुत्र मान सिंह व बजा राम पुत्र कलिराम के खेतों से ट्यूबवेल की तार काटकर ले गए। गांव ज्योतिसर निवासी किसान अंग्रेज पाल पुत्र प्रेम चंद, किसान श्रीचंद पुत्र अंतराम और किसान हरित कुमार पुत्र शिवकुमार के खेतों से भी ट्यूबवेल की तारें चोरी करके ले गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES