सफीदों में बरवाला के 4 कांवड़िए घायल:हरिद्वार से डाक कांवड़ ला रहे थे; पेड़ से टकराया टैंपो, एक पीजीआई रेफर
July 26, 2022
म्यांमार में 50 साल बाद सजा-ए-मौत:सेना ने 2 लोकतंत्र समर्थकों समेत 4 को फांसी पर चढ़ाया, इनमें आंग सान सू की सरकार के पूर्व सांसद भी शामिल
July 26, 2022

हरियाणा नगर निकाय वाइस चेयरमैन चुनाव:भाजपा ने कंवर पाल गुर्जर को भिवानी और सतीश नांदल को चरखी दादरी प्रभारी बनाया

हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने सबसे ज्यादा 24 निकायों में अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की। अब पार्टी ने इन निकायों में वाइस चेयरमैन पद कब्जाने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भिवानी नगर परिषद में वाइस चेयरमैन पद पर पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को प्रभारी बनाया है। भिवानी में 29 जुलाई को चुनाव है। भिवानी में भाजपा उम्मीदवार चेयरपर्सन का चुनाव हार गई थीं, परंतु नवनिर्वाचित उम्मीदवार चुनाव के बाद भाजपा में शामिल हो गई थीं।

इसी प्रकार दादरी नगर परिषद के लिए भाजपा नेता सतीश नांदल को जिम्मेदारी दी गई है। सतीश नांदल रोहतक जिले के भाजपा नेता हैं और बहादुरगढ़ चुनाव प्रभारी रह चुके हैं।

बता दे कि प्रदेश में 19 जून को नगर निकाय चुनाव संपन्न हुए थे। नगर परिषद में कुल 456 पार्षद और नगर पालिका में 432 पार्षद चुने गए। प्रदेश में कुल 46 नगर निकायों में से 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकों में चयनित पार्षदों में से वाइस चैयरमैन बनाए जाने हैं।

अंसध, बरवाला और नरवाना के चैयरमैन भी भाजपा में

असंध, बरवाला और नरवाना नगर पालिका में भाजपा समर्थक उम्मीदवार जीत दर्ज नहीं कर पाए थे, परंतु नवनिर्वाचित चेयरमैनों और पार्षदों ने भाजपा में आस्था जताई और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए। अब भाजपा इनमें वाइस चेयरमैन भी अपनी पार्टी के पार्षद को बनाने का हरसभंव प्रयास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES