हरियाणा के जींद में सफीदों स्थित हांसी ब्रांच नहर के साथ बाइपास पर सोमवार रात को कांवड़ियों का टैंपो सड़क किनारे पेड से टकरा गया। हादसे में चार कावडि़ए घायल हो गए, जिनमें से एक को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर किया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। बताया गया है कि बरवाला के रहने वाले युवक डाक कावक़ लाने के लिए हरिद्वार गए थे। सोमवार रात को डाक कावड लेकर बरवाला वापस लौट रहे थे। उनके साथ साथ टैंपो भी चल रहा था। जैसे ही टैंपो सफीदों हांसी ब्रांच नहर के निकट पहुंचा तो अचानक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिस से टैंपो में सवार बरवाला निवासी विजेंद्र, वेदप्रकाश, विकास, गांव नाडा निवासी प्रदीप घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर सफीदों पुलिस मौके पर पहुंची और घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विकास की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।