कल होगा भगवान शिव का जलाभिषेक:कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर हर चौक पर पुलिस तैनात, SP ने किया निरीक्षण
July 25, 2022
भारतीय एथलीट शर्मिला के दर्द और जज्बे की कहानी:पति नशे में पीटता था, 34 की उम्र में खेलना शुरू किया; अब गोल्ड जीतना है
July 26, 2022

नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर:वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगी थी चोट, एक महीने रेस्ट करेंगे;

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा चोट के चलते कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेल पाएंगे। यह इवेंट 28 जुलाई से शुरू हो रहा है। नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन फाइनल के दौरान चोट लगी थी। फाइनल के दौरान नीरज चोपड़ा अपनी जांघ पर पट्टी लपेटते भी नजर आए थे।

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता ने नीरज के कॉमनवेल्थ में न खेलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि WAC के फाइनल के दौरान उन्हें इंजरी आई थी। वे अभी भी फिट नहीं है।

तस्वीर 24 जुलाई की है, जब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर तक भाला फेंका और सिल्वर मेडल जीता।

तस्वीर 24 जुलाई की है, जब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने 88.13 मीटर तक भाला फेंका और सिल्वर मेडल जीता।

नीरज को एक महीने आराम की सलाह, अब रोहित यादव पर जिम्मेदारी
वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन एंजरी की बात पता लगी है। ऐसे में नीरज चोपड़ा को करीब एक महीने का आराम की सलाह दी गई है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में नीरज चोपड़ा का मैच 5 अगस्त को होना था, उसी दिन जेवलिन थ्रो का इवेंट था। अब इस फील्ड में भारत की उम्मीदें डीपी मनु और रोहित यादव से हैं। जेवलिन थ्रो में अब यह दोनों ही भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

नीरज चोपड़ा को कॉमनवेल्थ खेलने की उम्मीद थी

वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल के बाद नीरज ने कहा था कि चौथे थ्रो के बाद थाई में थोड़ी प्रॉब्लम थी। मैंने पट्‌टी बांधी और फिर अगला थ्रो किया। अभी मेडल जीतने का जोश है और वॉर्मअप हूं इसलिए पता नहीं चल रहा है। सुबह ही पता चला पाएगा कि चोट कितनी गंभीर है। उम्मीद है कि सब कुछ ठीक रहेगा और अगले टूर्नामेंट कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग ले सकूंगा

2019 में चोट के चलते करियर खतरे में था

नीरज की यह तस्वीर मई 2019 की है, जब उन्होंने अपनी कोहनी का ऑपरेशन कराया था।

नीरज की यह तस्वीर मई 2019 की है, जब उन्होंने अपनी कोहनी का ऑपरेशन कराया था।

2019 में नीरज चोपड़ा को कोहनी में इंजरी थी। इंजरी इतनी गंभीर थी कि उनका करियर तक खतरे में आ गया था। हालांकि, नीरज ने ऑपरेशन कराया। करीब एक साल तक अपना फोन बंद रखा और वापसी की। इसके बाद ही उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES