हरियाणा रोडवेज़ के एक चालक की खतरनाक ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ड्राइवर ने सवारियों और सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों की जान को मुसीबत में डाल दिया था। ग़नीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वीडियो चंडीगढ़ से पहले जीरकपुर फ्लाई ओवर का बताया जा रहा है। सोमवार सुबह का यह वीडियो है। बस में बैठी एक सवारी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला है।
हरियाणा रोडवेज़ की झज्जर डिपो के बस चालक ने चंडीगढ़ मार्ग पर जाम देख फ्लाई ओवर पर बस को दूसरी लेन पर उतार लिया और उल्टी दिशा में काफी आगे तक ले गया। उसके इस खतरनाक स्टंट से सवारियों में दहशत पैदा हो गई। फ्लाई ओवर पर अंबाला, पानीपत और दिल्ली जा रहे वाहन चालकों को भी एहतियात बरतनी पड़ी। कई बार हरियाणा रोडवेज बस चालकों की ड्राइविंग से हादसे हो चुके हैं।
हरियाणा रोडवेज़ के बस चालक की तेज रफ्तारी से यह हादसा हुआ था।
3 सवारियों की ड्राइवर ने लापरवाही से जान ले ली थी
गत 8 मई को कुराली(पंजाब) में हरियाणा रोडवेज की फरीदाबाद डिपो की बस के चालक ने अपनी तेज रफ्तारी से बड़ा हादसा किया था। इसमें 3 सवारियों की जान चली गई थी और कई अन्य सवारियां घायल हो गई थीं। बस पालमपुर से दिल्ली की तरफ जा रही थी। वहीं सामने से राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरे की बस श्रद्धालुओं को सोलन से लेकर जालंधर जा आ रही थी।
एक कार को ओवरटेक करने के चक्कर में बस चालक का नियंत्रण खो गया और बस सामने से आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस से जा टकराई। कुराली-रोपड़ हाईवे पर रेलवे फ्लाई ओवर पर यह हादसा हुआ था। बस फ्लाई ओवर की दीवार तोड़ आधी लटक गई थी। पंजाब पुलिस ने हरियाणा रोडवेज़ की बस के ड्राइवर मुकेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304 और 337 के तहत केस दर्ज किया था। सवारियों के मुताबिक, चालक ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का भी प्रयोग कर रहा था।