विक्की-कटरीना को मिली जान से मारने की धमकी:एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, कहा- कई दिनों से परेशान किया जा रहा था
July 25, 2022
भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया:2-0 से सीरीज जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम, अक्षर ने खेली 64 रन की धमाकेदार पारी
July 25, 2022

कार्तिक आर्यन ने ‘कॉफी विद करण’ पर कसा तंज:बोले- मैं रैपिड-फायर शो में बहुत पॉपुलर हो गया हूं

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान और करण जौहर के शो कॉफी विद करण’ पर तंज कसा है। कार्तिक से बातचीत के दौरान पूछा गया कि वो कोई एक ऐसी चीज बताएं, जिसे लेकर उन्हें प्राउड फील हो रहा हो। तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि यही कि मैं रैपिड-फायर शोज में काफी पॉपुलर हूं।

करण ने सारा-कार्तिक के रिश्ते को किया था कंफर्म

दरअसल हाल ही में ‘कॉफी विद करण 7’ में सारा से पूछा गया था कि उनका एक्स क्यों उनका एक्स है? इसके जवाब में सारा ने कहा था क्योंकि वो सभी का एक्स है। वहीं कुछ दिनों पहले करण ने सारा और कार्तिक की रिलेशनशिप को भी कंफर्म किया था।

सारा ने कार्तिक को डेट करने की इच्छा जताई थी

सारा ने कुछ साल पहले कहा था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है। साथ ही उन्होंने कार्तिक को डेट करने की इच्छा भी जताई थी। ऐसे में जब दोनों ने ‘लव आज कल 2’ में साथ काम किया तो उनके अफेयर को लेकर अफवाहें जोर पकड़ने लगीं। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी हवा हो गईं। मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी कहा गया कि कार्तिक ने सारा को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

कार्तिक आर्यन-सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी नजर आने वाले हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी भी थीं। वहीं सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। सारा को आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ में देखा गया था। इस फिल्म में वो, अक्षय कुमार और धनुष के अपोजिट नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES