रेवाड़ी नहर में मिली महिला की लाश:2 दिन पहले घर से लापता हुई थी; पास में ही पड़ी मिली चप्पल
July 25, 2022
नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर:वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लगी थी चोट, एक महीने रेस्ट करेंगे;
July 26, 2022

कल होगा भगवान शिव का जलाभिषेक:कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर हर चौक पर पुलिस तैनात, SP ने किया निरीक्षण

हरियाणा के करनाल में कांवड़िए हरिद्वार से कांवड़ लेकर पहुंच रहे है। मंगलवार को शिवरात्रि पर कांवड़िए भोले बाबा का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण करेंगे। सोमवार को दिनभर कांवड़ियों को रैला लगा। विभिन्न जगहों पर कांवड़ियों के ठहराव और फल व दूध आदि के स्टॉल लगाए गए।

सेवा शिविरों में कांवड़ियों के खाने पीने सहित आराम और नहाने की व्यवस्था की गई। कांवड़ियों के लिए दूध, फल घेवर, आदि व्यंजन की व्यवस्था की गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से करनाल के पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कांवड़ियों के आवागमन क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पुलिस की राइडर व 112 की टीम को चपे-चपे पर तैनात किया गया, यदि कोई हादसा होता है तो तुरंत स्थिति को संभाला जा सके।

हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते कांवड़िए।
हरिद्वार से कांवड़ लेकर आते कांवड़िए।
सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस रही तैनात

कांवड़ियों की यात्रा अंतिम चरण में है। कल मंगलवार को शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। हाईवे व ग्रामीणों क्षेत्रों से होते हुए कांवड़िए अपने क्षेत्र की ओर बढ़ रहे है। वहीं, कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की हुई है। जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है।

हरिद्वार से बाइक पर कांवड़ लेकर आते कांवड़िए।
हरिद्वार से बाइक पर कांवड़ लेकर आते कांवड़िए।
कांवड़ियों के लिए लगाए गए मेडिकल कैंप

कांवड़ियों के खान-पान व ठहराव के साथ-साथ प्रशासन ने मेडिकल कैंप की व्यवस्था भी की हुई। यदि किसी कांवड़िए को कोई स्वास्थ्य संबंधित कोई दिक्कत है तो कैंप में उसको उपचार दिया जाए। जगह-जगह पर हर क्षेत्र में इस तरह के कैंप लगाए गए हैं।

मनोकामना पूरी होने पर हरिद्वार से कांव्ड़ लेकर आता परिवार।
मनोकामना पूरी होने पर हरिद्वार से कांव्ड़ लेकर आता परिवार।
ये रहेगा जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त

सेक्टर-7 स्थित महादेव श्री कर्णेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित षष्टि वल्ल्भ पांडेय ने बताया कि यह श्रावण मास की महाशिवरात्रि है। इस दिन भगवान शिव व माता पार्वती का शुभ विवाह हुआ था। श्रावण मास के व्रत व महाशिवरात्री का व्रत करने से भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते है। कांवड़ियों के लिए भगवान शिव का जलाभिषेक करने शुभ मुहूर्त कल सुबह 5:44 से 8 बजे तक व शाम को 7:14 से लेकर 9 बजे तक रहेगा। अन्य श्रद्धालु किसी भी समय भगवान शिव पर जलाभिषेक कर भगवान की पूजा अर्चना कर सकते है।

प्रशासन की व्यवस्था पूरी

पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। पुलिस की राइडर व 112 की टीम तैनात की गई है। कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES